अपना जनपदवाराणसी

चकिया: जीत दर्ज करते ही प्रदेश सचिव ने बाटी मिठाईयां, समर्थकों ने माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत, एक दूसरे का कराया मुंह मीठा, कहा यह जीत नौजवान, किसान, मजदूर, बेरोजगार, माताएं व बहनों की….

जीत दर्ज करते ही प्रदेश सचिव ने बाटी मिठाईयां

-समर्थकों ने माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत

-एक दूसरे का कराया मुंह मीठा

-कहा यह जीत नौजवान, किसान, मजदूर, बेरोजगार, माताएं व बहनों की..

चकिया, चंदौली। मंगलवार की सुबह 8:00 से चंदौली लोकसभा व रावर्ट्सगंज लोकसभा के चकिया विधानसभा का मतगणना चंदौली स्थित नवीन मंडी मतगणना स्थल में शुरू हुई। शुरूआती रुझान में कांटे की टक्कर प्रत्याशियों में देखी गई। मतगणना सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुई, वहीं सकुशल शाम 7:30 बजे तक समाप्त हुआ।

बतादें कि चंदौली लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह भारी मतों से परचम लहराते हुए अपने प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. महेंद्र पांडेय को पटकनी दिया। वीरेंद्र सिंह को जीत दर्ज करते ही कार्यकर्ताओं व समर्थकों में जोश की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर वीरेंद्र सिंह का स्वागत किया व मिठाई खिलाकर मुंह मिठा कराया‌।

इसी के साथ ही रावर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी छोटेलाल खरवार ने भारी मतों से अपना परचम लहराया। वहीं अपने प्रतिद्वंदी अपना दल की प्रत्याशी रिंकी कोल को पटकनी देते हुए हराया।

इसी खुशी में चकिया नगर निवासी समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी उत्तर प्रदेश मुस्ताक अहमद खान ने खुशी का इजहार करते हुए समर्थकों के साथ चकिया नगर के गांधी पार्क सहित चट्टी, चौराहों पर लोगों में मिठाइयां बांटते हुए मुंह मीठा कराया। वहीं समर्थकों ने प्रदेश सचिव मुस्ताक अहमद खान को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

मुस्ताक अहमद खान ने कहा कि यह जीत हम सबकी जीत है। इस जीत में किसान, नौजवान, मजदूर, बेसहारा, शिक्षित बेरोजगार, माताएं व बहनों का पूरा सहयोग रहा। तभी जाकर इंडिया गठबंधन के चंदौली व रावर्ट्सगंज के दो प्रत्याशियों ने जीत दर्ज किया है। इसी तरह प्रदेश में इंडिया गठबंधन की सबसे अधिक सीटों परचम लहरा रहा है।

इस दौरान पूर्व सभासद अब्दुल रईस खान बबलू एराकी, यूथ ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष नौशाद अली,शौकत अली, अनिल भाई,असद खान, कमलेश शर्मा,सदाकत हुसैन,फरदीन उर्फ राज, दिलशाद,बाबु खान,टोमा सरताज,अशरफ छोटु,डब्बल,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading