डीएम व एसपी ने रक्षामंत्री के गांव में पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा
बैठक कर डीएम व एसपी ने सुरक्षा से लेकर अन्य व्यस्थाओं को सुदृढ़ बनाने का दिया निर्देश
31 दिसंबर को देश के रक्षामंत्री पहुंचेंगे अपने पैतृक गांव भभौरा
सीएम योगी सहित अन्य प्रदेशों के मंत्रियों के आने की संभावना
चकिया, चंदौली। बुधवार की देर शाम जिलाधिकारी ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने रक्षामंत्री के पैतृक गांव भभौरा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। वही चकिया DSP रघुराज के आफिस में डीएम व एसपी ने डीएसपी, एसडीएम, कोतवाल सहित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में तैयारियों के बाबत चर्चा करते हुए सुरक्षा की कड़ी बंदोबस्त, रूट मार्ग, रक्षामंत्री के पैतृक गांव भभौर में पार्किंग स्थल को बेहतर बनाने को लेकर मंत्रणा की गई। डीएम व एसपी ने कहा कि समय रहते सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए। जिससे किसी भी प्रकार की कमियां नहीं मिलनी चाहिए।
बतादें कि 31 दिसंबर को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने पैतृक गांव भभौरा अपनी भाभी के त्रयोदशा में पहुंचने वाले हैं। रक्षामंत्री के साथ साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी आने की संभावनाएं जताई जा रही है। यही नहीं अन्य प्रदेशों के भी केंद्र व प्रदेश के मंत्रियों के आने की संभावना भी बन रही है। इसी को लेकर डीएम ईशा दुहन व एसपी अंकुर अग्रवाल ने बुधवार की देर शाम रक्षामंत्री के पैतृक गांव भभौरा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों की जायजा के साथ साथ रक्षामंत्री के परिवारजनों से भी बात करते हुए सलाहें ली गई। वही डीएम व एसपी ने चकिया पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, कोतवाल मुकेश कुमार, एसडीएम ज्वाला प्रसाद, खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप यादव सहित पुलिस के जवानों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाबत चर्चा की गई। रक्षामंत्री के आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था, रूट मार्ग, भभौरा गांव में बनने वाल वाहन स्टैंड को बेहतर तरीके से बना लिया जाए। डीएम व एसपी ने कहा कि सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाएं समय रहते सुदृढ़ आप लोग कर लें। किसी भी प्रकार की कोई कमियां न रहे, जिससे परेशानियों का सामना करना पड़े। बताया जा रहा है कि रक्षामंत्री के सा साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य प्रदेशों के केंद्रीय व प्रदेश के मंत्रियों के आने की संभावनाएं हैं। जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.