चकिया: दो ब्लाकों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान पूरे दिन रियल सिंघम डीएसपी रघुराज रंगरूट जवानों के साथ करते रहे चक्रमण, कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था,परिंदा भी नहीं मार सका पर
मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के दौरान रियल सिंघम डीएसपी रघुराज ने पुलिस के रंगरूट जवानों के साथ शहाबगंज व चकिया ब्लाक का पूरे दिन चक्रमण करते रहे। दोनों ब्लॉकों में सुरक्षा की कड़ी बंदोबस्त डीएसपी द्वारा की गई थी। सामूहिक विवाह योजना में दोनों ब्लॉकों में कुल 67 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।
चकिया, चंदौली। मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के दौरान रियल सिंघम डीएसपी रघुराज ने पुलिस के रंगरूट जवानों के साथ शहाबगंज व चकिया ब्लाक का पूरे दिन चक्रमण करते रहे। दोनों ब्लॉकों में सुरक्षा की कड़ी बंदोबस्त डीएसपी द्वारा की गई थी। सामूहिक विवाह योजना में दोनों ब्लॉकों में कुल 67 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। शहाबगंज ब्लॉक में विवाह के दौरान जिलाधिकारी ईशा दुहन ने पहुंचकर विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दीं।
बतादें कि मंगलवार को चकिया व शहाबगंज ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया था। इन दोनों ब्लॉकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रियल सिंघम डीएसपी रघुराज पूरी तरह चिंतित रहे। डीएसपी ने पूरे दिन पुलिस के रंगरुट जवानों के साथ दोनों ब्लॉकों का चक्रमण करते रहें। दोनों ब्लॉक परिसरों में सुरक्षा की बंदोबस्त डीएसपी द्वारा ऐसी की गई थी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता था। वही विवाह के दौरान शहाबगंज ब्लॉक में जिलाधिकारी ईशा दुहन ने पहुंचकर विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दी। डीएसपी रघुराज ने बताया कि दो ब्लॉकों में सामूहिक विवाह आयोजन के दौरान पूरे दिन भ्रमण करते रहे। ताकि ब्लॉक परिसर में पहुंचने वाले लोगों को सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित किसी प्रकार की दिक्कतें न हो।