धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली नहर में पलटी, ड्राइवर की मौत
पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी
चकिया, चंदौली। विकास खंड के भुसिया गांव में धान से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सोमवार की सुबह नकोईया नहर में पलट गई। घटना में चालक की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई।घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर चौकी प्रभारी रामपुर अभिनव गुप्ता समेत पुलिस पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला गया। तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ट्राली में धान की सैकड़ो बोरी लाद कर भुसिया से चकिया आ रहे ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन नकोइया नहर के पास बिगड़ गया।जिसके बाद ट्रैक्टर 25 फीट गहरी नहर में पलट गई। ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। इसके बाद ग्राम प्रधान ओम प्रकाश यादव द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची हुई रामपुर चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से ट्रैक्टर के नीचे दबे ड्राइवर की लाश को बाहर निकाला तथा आवश्यक विधि कार्यवाही में जुटी रही। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुटी रही। इस संबंध में चौकी प्रभारी रामपुर अभिनव गुप्ता ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे हुए शव को बाहर निकाल लिया गया है, तथा पहचान का प्रयास किया जा रहा है।