फालोअप-
दुराचारी बाबा के ठिकानों तक अभी नहीं पहुंच पाई पुलिस
राजनीतिक दल में अच्छी खासी पैठ होने के चलते अब तक पुलिस द्वारा बाबा को नहीं किया गया गिरफ्तार
दो सप्ताह बाद भी पुलिस के चंगुल से बाहर है दुराचारी बाबा
चकिया, चंदौली। गांधीनगर गांव निवासी आरोपी पिंटू बाबा का एक बड़ा साम्राज्य दक्षिणांचल के कई जनपदों में फैला हुआ है। अपने कारनामों व लोगों से पकड़ बनाने में माहिर होने से प्रसिद्धि पाए दुराचारी बाबा एक दशक में ही फर्श से अर्श पर पहुंच गए। आपको बताते चलें कि गांधीनगर गांव में आलीशान बड़े महल जैसे मकान में मंदिर बनाकर आश्रम बनाने के साथ ही कई लग्जरी वाहन का मालिक बन कर बैठा अमर देव उर्फ पिंटू बाबा की पकड़ सत्ता पक्ष के गलियारे के साथ ही विभिन्न पार्टियों के विपक्ष के रसूखदार नेताओं के साथ भी था।
आपको बताते चलें कि पहले अपने पिता के साथ घूम फिर कर कला सीखने के बाद धीरे, धीरे बिरहा गायक बनने वाला पिंटू बाबा पिछले कुछ सालों से एक मंदिर बनाकर आश्रम के तौर पर चलाते हुए बाबा बन बैठा था। और पिंटू बाबा पर दुराचार का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक स्थानीय कोतवाली पुलिस उसके किसी भी ठिकानों तक नहीं पहुंच पाई है। शायद विभिन्न राजनीतिक दल में अच्छी खासी पैठ होने के चलते अब तक पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। आपको बताते चलें कि राजनीतिक दल में उसकी पैठ उस समय आम हो गई जब पिछले बीते विधानसभा चुनाव में एक राजनीतिक दल से विधायकी के टिकट का दावेदार हो गया।
अहम बात यह है कि काफी जद्दोजहद के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद इसकी सूचना मीडिया तक को नहीं होने दी। सूत्रों की माने तो मीडिया को इस मामले की जानकारी नहीं देने के साथ ही बाबा की गिरफ्तारी नहीं करने और कुछ रकम पर मामले को रफा, दफा करने की डील हो गई थी। लेकिन खबर प्रकाशित होते ही सभी डील पर पानी फिर गया। आपको बताते चलें कि विभिन्न राजनीतिक दल दुराचारी बाबा को अपना सदस्य मानने को भी तैयार नहीं है। दूसरी ओर पीड़िता युवती न्याय पाने तक संघर्ष जारी रखने के लिए कहा कि जब तक ऐसे कुकर्मी और दुराचारी बाबा को जेल की सलाखों में डलवा कर मानूंगी। दुराचारी बाबा का गांधीनगर आश्रम वर्तमान समय में अगर देखा जाए तो साय साय करती हुई नजर आ रही है।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.