G-4NBN9P2G16
चकिया, चंदौली। देवाधिदेव महादेव बाबा जागेश्वर नाथ का महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन पूजन करने की विशेष महत्ता है। चंदप्रभा नदी किनारे अवस्थित याज्ञवल्क्य की इस तपोभूमि पर कल शनिवार को दर्शनार्थियों का जमघट होगा। साथ ही ऐतिहासिक दो दिवसीय मेले का आगाज होगा।
मंदिर की साफ-सफाई के साथ फूल मालाओं से आकर्षण ढंग से सजाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। शिवरात्रि पर यहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता है। यहां लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं। आसपास गांव के अलावा समीपवर्ती बिहार, मिर्जापुर, सोनभद्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। पर्व को लेकर यहां दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। मेले की तैयारी में अस्थाई चाट, पकौड़ी, सौंदर्य प्रसाधन के दुकानदार अपना अपना कारोबार लगाने में शुक्रवार को पूरे दिन लगे रहे। मेले को चार चांद लगाने के लिए मेला कमेटी पूरे जी जान से जुट गई है। मेले का पूरे वर्ष भर से इंतजार कर रहे गांव गिराव लोग सहित चाट ,पकौड़ी, गुड़हिया जलेबी,सौंदर्य प्रसाधन की बिक्री करने वाले लोग मेला परिसर में अपने-अपने जगह सुरक्षित करने में पूरे मनोयोग के साथ लगे रहे। अस्थाई दुकान लगाने वाले बकायदा चूल्हा बनाने व बास बल्ली टेंट लगाने के कार्य में तल्लीन देखे गए।
-कांवरिया हुए रवाना
नगर समेत दुबेपुर, महादेवपुर कला, डोरापुर, हेतिमपुर,नेवाजगंज, लालपुर,पचवनियां,केरा,मगरौर आदि गांव से कांवरिया बड़ी संख्या में कांवर लिए गंगा जल भरने लिए वाराणसी,रामनगर,पड़ाव की ओर रवाना हुए। इस दौरान हर हर महादेव की गूंज गुंजायमान हो गयी।
-निश्शुल्क शिविर
बाबा जागेश्वर नाथ युवा सेवा समिति के तत्वाधान में शिविर के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। समिति द्वारा शिविर लगा कर कांवरियों का पांव पखारने के साथ ही मेला प्रेमियों को चाय पानी पिलाने के साथ ही भूले भटके लोगो को राह दिखाने का काम करेगा।
-पुलिस प्रशासन अलर्ट
बाबा जागेश्वर नाथ धाम पर पहुंचने वाली भारी भीड़ व मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। डीएसपी रघुराज ने हेतिमपुर बाबा धाम पर मेला कमेटी व संभ्रातजनों के बीच बैठक की।मातहतों को कड़े निर्देश जारी करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। कहा महिला पुलिसकर्मी के साथ ही सादी वर्दी में कर्मी तैनात रहेंगे।
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
This website uses cookies.