चकिया: मुजफ्फरपुर गांव में कच्ची शराब की मिनी फैक्ट्री वर्षों से हो रही संचालित, नहीं जा रही पुलिस की नजर, नेता जी व अन्य गांव के लोग संचालित करने व्यक्ति को बचाने में लगा रहे हैं अपना- अपना जोर, मामला 112 नंबर तक पहुंचने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल…..SP साहब ने कहां तुरंत कराता हूं अरेस्ट…….
मुजफ्फरपुर गांव में कच्ची शराब की मिनी फैक्ट्री वर्षों से हो रही संचालित, नहीं जा रही पुलिस की नजर
चकिया, चंदौली। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत मुजफ्फरपुर गांव में वर्षों से एक व्यक्ति द्वारा कच्ची शराब की मिनी फैक्ट्री का संचालन गांव के ही कुछ नेताओं व अन्य लोगों के बल पर संचालित किया जा रहा था। जिसका बकायदा वीडीयो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वायरल हो रहा है वीडीयो में कच्ची शराब चार-पांच व्यक्ति मिलकर बनाते हुए दिख रहें हैं। वायरल हो रहे वीडीयो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास किया गया तो ग्रामीणों ने बताया कि बुल्लू सोनकर पुत्र स्वर्गीय कांता सोनकर हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए यह भी कहां कि कच्ची शराब की मिनी फैक्ट्री संचालित करने वाले बुल्लू सोनकर को कई बार मना किया गया। लेकिन यह मनमाने तरीके से वर्षों से कच्ची शराब का धंधा करते हुए ऊंचे दामों पर विक्रय करता है,और जिनके बल पर यह कच्ची शराब का विक्रय करता है उनको भी महीने में मोटी रकम पहुंचाने का कार्य करता है। ग्रामीणों ने मामले से 112 नंबर पुलिस को अवगत कराया। लेकिन पुलिस ने भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। कुछ छुट भैये नेता व अन्य लोगों ने कच्ची शराब की मिनी फैक्ट्री संचालित करने वाले व्यक्ति को बचाने में लगे हुए हैं।
बतादें कि मुजफ्फरपुर गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से बुल्लू सोनकर पुत्र कांता सोनकर द्वारा कच्ची शराब की मिनी फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। कच्ची शराब की मिनी फैक्ट्री का संचालक करने का वीडीयो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जहां क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति मच गई। वीडीयो वायरल हुआ तो ग्रामीणों ने पहचान किया तो बताया कि गांव के ही बुल्लू सोनकर पुत्र कांता सोनकर हैं। वायरल हो रहे वीडीयो में बाकायदा कच्ची शराब चार-पांच लोगों द्वारा बनाया जा रहा है। नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कच्ची शराब की मिनी फैक्ट्री वर्षों से बुल्लू सोनकर द्वारा गांव के कुछ नेताओं व अन्य लोगों के बल पर संचालित किया जा रहा है। जिससे मोटी रकम आती है। वही कमाई का आधा हिस्सा इन नेताओं व अन्य बचाने वाले लोगों के पास हर महीने जाता है। ग्रामीणों द्वारा मामले से 112 नंबर को अवगत कराया गया था। लेकिन कार्रवाई अभी तक कुछ नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि कार्रवाई इसलिए नहीं हुई, जिन लोगों के पास महीने में मोटी रकम जाती है वह लोग पैरवी कर बुल्लू सोनकर को जेल जाने से बचाने के उपाय में लगे हुए हैं। ग्रामीण पूरी तरह इस अवैध गोरख धंधे से आजिज आ चुके हैं। ग्रामीणों ने कई बार मना भी किया। लेकिन इस अवैध धंधे को बंद नहीं किया गया।
वर्जन-
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि जल्द से जल्द कच्ची शराब की फैक्ट्री संचालित करने वाले व्यक्ति व इस अवैध कार्य में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया जाएगा।
वायरल फोटो –