देशी शराब तमंचा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के मालदह नहर पुलिया के पास से मंगलवार को देशी शराब व तमंचा एक जिन्दा कारतूस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। दोनों तस्करों को आबकारी अधिनियम व आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
पुलिस को सूचना मिली की दो शराब तस्कर मोटरसाइकिल से मालदह पुल के रास्ते शराब लेकर विहार जा रहे हैं। उपनिरीक्षक अखिलेश सोनकर ने मय हमराही पहुंच कर घेराबंदी कर दिया। उसी दौरान मोटरसाइकिल से गुजर रहे दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। जांच पड़ताल में 44 पेट्रा पैक लेमन ब्लू देशी शराब 200 एमएल के साथ एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त चन्दन यादव 20 वर्ष, धर्मेन्द्र यादव 19 वर्ष निवासी कुरई थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ विहार के निवासी हैं।
रियल सिंघम डीएसपी रघुराज ने बताया कि अवैध शराब व पशु तस्करों के खिलाफ विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है। इनके पास से अवैध शराब के साथ तमंचा वह जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
उन्होंने यह भी कहा कि सर्किल में किसी भी प्रकार की तस्करी हर हाल में नहीं हो सकती। सर्किल में सभी थानों की पुलिस की पैनी नजर तस्करों व गलत कार्यों को अंजाम देने वालों पर बनी हुई है। इस तरह के अंजाम देने वाले व्यक्तियों को सीधे जेल का रास्ता दिखाया जाएगा। तस्कर अपना रास्ता बदल लें अन्यथा उनका हाल बुरा होगा।
गिरफ्तारी टीम में थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल मिथुन लाल, अवनीश कुमार सामिल रहे।
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के…
कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
कानपुर देहात के रनियां थाने में तैनात चार एस आई का स्थानांतरण हो गया।स्थानांतरित होने…
कानपुर देहात में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
This website uses cookies.