चकिया: शिक्षा मित्रों ने मनायी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती…..

चकिया, चंदौली। रविवार शिक्षामित्रों ने बीआरसी चकिया पर भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया। साथ ही साथ 2 जनवरी को होने वाले जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम की भी रूपरेखा तैयार की। जहां शिक्षामित्रों ने अटल जी की जन्म दिवस पर उनको याद किया वही शिक्षामित्रों ने सरकार से मांग किया कि सरकार हमारा ध्यान दें तथा हमारे भी भविष्य को सुरक्षित करें । स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई हमेशा ही दबे कुचले गरीब मजदूरों का सहायता किए थे। उसी प्रकार भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार भी शिक्षामित्रों के बारे में कुछ सोचे इनके भविष्य को सुरक्षित करें। बैठक में शिक्षा मित्र के मंडल अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह जिला अध्यक्ष, रामप्रवेश यादव जिला उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश मौर्य जिला संगठन मंत्री, नंदेश्वर मिश्रा ब्लॉक महामंत्री, लाल जी शिक्षामित्र से अध्यापक बने चंद्रशेखर, सुरेश गुप्ता हम सबके सुख के साथी भाई दीनदयाल मौर्या, रमेश कुमार,नरसिंह राम,चंदा मौर्य,कुसुम चंद्रा, शिला देवी,मनोज कुमारी,उर्मिला देवी,सीता देवी,अर्चना तिवारी,रामजनम प्रसाद,श्रवण कुमार,संजय कुमार,कैलाश प्रसाद आदि साथी उपस्थित रहे।अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष वाराणसी भूपेंद्र कुमार ने किया वह संचालन जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मौर्या ने किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.