चंदौली। नक्सल प्रभावित नौगढ़ थानाक्षेत्र के जयमोहनी पोस्ता गांव के समीप बिती रात एक पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। दुघर्टना इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तिसरे युवक की हालत नाजूक देख चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार चकरघट्टा थाना क्षेत्र के दानोगढा गांव निवासी कमलेश ( 27 ) अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ बाइक पर सवार होकर सोनभद्र की ओर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में जयमोहनी पोस्ता गांव के समीप मधुपुर की ओर से आ रही पिकअप वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते बाइक पर बैठे तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। जिसमें दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं दुर्घटना के चलते पिकअप वाहन सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई, परन्तु चालक मौका देख वहां से भाग निकला। उधर, घटना के बाद राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना देकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद कमलेश की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
शव की नहीं हो पाई शिनाख्त
थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर के शिनाख्त कराने मे जुट गई है। वहीं चालक की गिरफ्तारी के लिए भी टीम गठित कर दिया गया है।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.