
चकिया: 8 साल की ईकरा खान ने पहला रोजा रखकर की अल्लाह की इबादत, हाथों को फैलाकर मांगी दुआएं….इस वरिष्ठ समाजसेवी की हैं पुत्री….
चकिया, चंदौली। मुकद्दस माह-ए-रमजान की शुरूआत हो गई। हर छोटे-बड़े मुसलमान पुरुषों के साथ ही साथ मुस्लिम महिलाओं द्वारा न सिर्फ रोजा रखा जा रहा है। उनके द्वारा रोजा रखकर अल्लाह की इबादत की जा रही है। जिसमें 5 वक्त की नमाज अदा की जा रही और कुरआन का तिलावत किया जा रहा है। इस दौरान घरों में अपने बड़ों को रोजा रहता और इबादत करता देख बच्चे भी रोजा रख रहे हैं।
नगर के निवासी वरिष्ठ समाजसेवी व नि. प्रदेश सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी उत्तर प्रदेश मुस्ताक अहमद खां की 8 वर्षीय पुत्री ईकरा खान ने भी अपना पहला रोजा रखा। दिन भर भूखे और प्यासे रहकर ईकरा खान ने नमाज पढ़ी और कुरआन की तिलावत की। उन्होंने मगरिब की अजान को सुनकर खजूर और पानी से रोजा खोला। इसके साथ ही दोनों हाथों को फैलाकर दुआएं मांगी। पहला रोजा रखने पर घर के लोगों ने तोहफा देकर मुबारकबाद दी गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.