उन्नाव : अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली बदरका, जनपद उन्नाव में 618.44 लाख रुपये की लागत से बहुद्देशीय हॉल एवं अन्य सुविधाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक भगवन्तनगर आशुतोष शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा की उपस्थिति में भूमि पूजन के साथ किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली होने के कारण बदरका में साल भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं। यहां बहुद्देशीय हॉल और अन्य सुविधाओं की कमी थी, जिसे देखते हुए जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर यह निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इससे साल भर होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित योजना के तहत कार्यदायी संस्था सी. एण्ड डी.एस., उत्तर प्रदेश जलनिगम (नगरीय), लखनऊ द्वारा 450 व्यक्तियों की क्षमता वाला बहुद्देशीय हॉल (ग्रीन रूम महिला एवं पुरुष, टॉयलेट ब्लॉक महिला एवं पुरुष, स्टाफ रूम, ऑफिस रूम, रिकॉर्ड रूम, पेंट्री, बरामदा, पैसेज, लाइब्रेरी और लाइब्रेरियन रूम सहित), सीसी रोड, इंटरलॉकिंग पेव्ड पार्किंग, गेट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, और 03 एचपी की बोरिंग का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था को एक वर्ष का समय दिया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी, स्थानीय अभियंता अनिकेत मिश्रा, पर्यटन सूचना अधिकारी संतोष कुमार सिंह, समिति के महामंत्री राजेश शुक्ला, समाजसेवी रामकुमार वैश्य सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.