
मुंबई, अमन यात्रा। निर्देशक 9शाद अली राहत के निर्देशन में इन दिनों भोजपुरी फिल्म दुल्हिन प्रेम कहानी की शूटिंग नहीं कर रहे हैं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जोरशोर से चल रही है।
बता दे निर्देशक नौशाद अली राहत अपनी इस फिल्म से एज अ डायरेक्टर फिल्म जगत में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म की कहानी के बारे में फिल्म के निर्माता पूर्व MLC काशी नाथ यादव और निर्देशक नौशाद अली राहत ने बताया कि हमारी यह फिल्म दुल्हिन एक प्रेम कहानी सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है जो फिल्म के माध्यम से समाज को एक संदेश देगी। बाकी फिल्म का नाम दुल्हन है तो कहानी कही न कही दुल्हिन के इर्द गिर्द ही है जिसमे एक पति का अपनी पत्नी के प्रति प्रेम को दिखाया जायेगा और वहीं पत्नी कैसे अपने दायित्वों का निर्वहन करती है ये हम अपनी इस फिल्म के माध्यम से दिखाएंगे।
यानी ये फिल्म एक शुद्ध पारिवारिक फैमिलियर ड्रामा बेस्ड फिल्म है जो आप सभी को फिल्म से जोड़े रखेगी।फिल्म में केंद्रीय भूमिका में यूट्यूब गर्ल चांदनी सिंह व गायक नायक हैंडसम हीरो राज यादव व अभय राज यादव की जोड़ी नजर आयेगी।
ये भी पढ़े – भोजपुरी फिल्म बहनोई जी का फर्स्ट लुक हुआ आऊट
फिल्म के निर्माता पूर्व एमएलसी काशी नाथ यादव और निर्देशक नौशाद अली राहत व सह निर्देशक कन्हैया हैं।
फिल्म छायांकन कर रहे हैं अयूब अली खान, संगीत दिया है आर्य शर्मा और नौशाद अली राहत और इस लाजवाब कहानी को मनोज पांडे ने लिखा है। फिल्म का प्रमोशन सोनू यादव एडिफ्लोर कर रहे हैं।
फिल्म में चांदनी सिंह, राज यादव, अभय राज यादव, संजय पांडेय, आयाज खान, सी पी भट्ट, अनीता सहगल, स्वेता वर्मा आदि कई कलाकार नजर आए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.