ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के अकोढी गांव स्थित पातालेश्वर धाम मंदिर परिसर में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से विगत कई वर्षों से आयोजित होने वाले चार दिवसीय विशाल कजरी मेला एवं दंगल का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर दूरदराज से आए पहलवानों ने अपने अपने करतब दिखाए।वहीं मेले में बड़ी संख्या में महिलाओं तथा पुरुषों ने जमकर खरीददारी की तथा बच्चों ने झूले व खाने पीने की वस्तुओं का लुफ्त उठाया।वहीं मेले में सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिसफोर्स भी मौजूद रहा तथा लगातार लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।बताते चलें कि विकासखंड के अकोढी गांव स्थित पातालेश्वर धाम मंदिर परिसर में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से विगत कई वर्षों से लगातार विशाल कजरी मेला एवं दंगल का आयोजन किया जा रहा है।शुक्रवार को मंदिर परिसर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय विशाल मेला एवं दंगल का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर दंगल में दूरदराज से आए पहलवानों ने कोंच शब्बीर खान की मौजूदगी में अपने अपने दांव पेंच दिखाकर माहौल को गर्म बनाए रखा।जिन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा रहा।वहीं इस अवसर पर दूरदराज से आई महिलाओं ने मेले में गृहस्थी से जुड़ा सामान खरीदा तो युवतियों से सौंदर्य प्रसाधन से संबंधित खरीददारी की।बच्चों ने झूले तथा खाने पीने की वस्तुओं का लुफ्त उठाया।मेले में सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा तथा लगातार घूम घूम कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान मो नफीस ने कहा कि कुश्ती उत्तर प्रदेश की शान रही है।
मगर यह धीरे धीरे विलुप्त होती जा रही है।कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए वह लगातार प्रयास करेंगे तथा सरकार से अनुरोध करेंगे कि उत्तर प्रदेश में कुश्ती को बढ़ावा दिया जाए।इस मौके पर महंत अनमोल दास त्यागी,पूर्व प्रधान राजकुमार त्रिवेदी,कुशल पाल सिंह सेंगर,अमित तिवारी,जगपाल पाल,डॉक्टर अमिताभ पाल, मिंटू त्रिवेदी,टम्मू त्रिवेदी,फिरोज खान,जीतू सिंह तोमर,डॉक्टर सईम रजा,एस आई चरन सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं,पुरुष तथा बच्चे मौजूद रहे।
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.