उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ

चार महीने में प्रमोशन नहीं और 19 दिन में अंतर्जनपदीय ट्रांसफर की तैयारी

बेसिक शिक्षा विभाग अपने आदेशों के लिए चर्चित है हथेली पर आम जमाना कोई बेसिक शिक्षा विभाग से सीखे। सुबह आदेश करता है और शाम तक शिक्षकों से पूरी सूचना एवं डाटा को प्रेषित करने का आदेश देता है लेकिन खुद कोई भी कार्य समय से नहीं कर पाता है।

Story Highlights
  • सही से चल तक नहीं रही वेबसाइट

अमन यात्रा, कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग अपने आदेशों के लिए चर्चित है हथेली पर आम जमाना कोई बेसिक शिक्षा विभाग से सीखे। सुबह आदेश करता है और शाम तक शिक्षकों से पूरी सूचना एवं डाटा को प्रेषित करने का आदेश देता है लेकिन खुद कोई भी कार्य समय से नहीं कर पाता है।

चार महीने की कवायद के बावजूद शिक्षकों के प्रमोशन में फेल बेसिक शिक्षा परिषद अब 19 दिन में अंतर जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानान्तरण करने जा रहा है। सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से आठ जून को जारी आदेश में 9 से 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं। 10 से 18 जून तक बीएसए के स्तर से शिक्षकों का अभिलेख सत्यापन और डाटा लॉक करने जबकि 19 से 22 जून तक स्थानान्तरण और 27 जून से कार्यमुक्त करने की व्यवस्था दी गई है। लेकिन पहले दिन शुक्रवार को ही निर्धारित वेबसाइट क्रैश हो गई और शिक्षक आवेदन नहीं कर पाये।

ऐसे में इतने कम समय में आवेदन समेत तबादले की प्रक्रिया पूरी होनी मुश्किल नजर आ रही है। गौरतलब है कि सचिव प्रताप सिंह बघेल ने परिषदीय शिक्षकों के प्रमोशन के लिए 31 जनवरी को आदेश जारी किया था। 30 अप्रैल तक प्रमोशन होना था लेकिन न तो सही वरिष्ठता सूची बनवा सके और न आज तक प्रमोशन हो सका। विभाग सिर्फ कागज के घोड़े दौड़ाता रहता है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button