जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सरवनखेड़ा ब्लॉक में निर्माणाधीन 24 करोड़ की समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय परियोजना का निरीक्षण किया.

कानपुर देहात,अमन यात्रा। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सरवनखेड़ा ब्लॉक में निर्माणाधीन 24 करोड़ की समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय परियोजना का निरीक्षण किया, जनपद की इस महत्वपूर्ण परियोजना को निरीक्षण करते समय यह पाया कि यहां पर काम अत्यंत मंद गति से हो रहा है, इस प्रोजेक्ट के इंचार्ज विख्यात कुमार यादव अनुपस्थित मिले, साथ ही निरीक्षण के दौरान यह भी पता चला कि विगत 4 महीनों से यहॉ कार्य बंद पड़ा है, इस परियोजना के निर्माण की जिम्मेदारी यूपी सिडको की है, जिलाधिकारी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना में किसी प्रकार की कोई लापरवाही अगर पायी गयी तो दोषी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को किसी भी हालत में बख्सा नही जायेंगा, इसलिए जरूरी है कि इस योजना को समय से पूरा किया जाये।
यहां उपस्थित सहायक अभियंता गुलाब सिंह जिलाधिकारी के किसी भी प्रश्न का समुचित उत्तर नही दे पायें, इस परियोजना को फरवरी 2020 में शुरू किया गया था, लेकिन अभी भी इसका निर्माण प्रारंभिक अवस्था में ही है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के समय पर पूरा न होने के कारण जिलाधिकारी अत्यन्त नाराज दिखे।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर राजीव राज, खण्ड विकास अधिकारी सरवनखेड़ा अशोक कुमार, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
One Comment