चिकित्साकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, देखे लिस्ट
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात ने जनपद में सोमवार की देर रात्रि कुछ चिकित्साकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए उन्हे तत्काल प्रभाव से अपने नियुक्त स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया है.
ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात ने जनपद में सोमवार की देर रात्रि कुछ चिकित्साकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए उन्हे तत्काल प्रभाव से अपने नियुक्त स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया है।सीएमओ कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में सोमवार देर रात्रि मुख्य चिकित्साधिकारी ए के सिंह ने चिकित्साकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरसेन में तैनात चिकित्साधिकारी डॉक्टर सौरभ सचान को जरसेन से हटाकर जनपद न्यायालय डिस्पेंसरी में नवीन तैनाती दी गई है।वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुरगांव ने तैनात फार्मासिस्ट राजकुमार को भी जनपद न्यायालय शिफ्ट किया गया है।
इसी क्रम में चिकित्साधिकारी डॉ जी पी द्विवेदी को जनपद न्यायालय डिस्पेंसरी से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर तथा फार्मासिस्ट राजकुमार सचान को जनपद न्यायालय डिस्पेंसरी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रूरगांव में तैनात किया गया है।सभी चिकित्साकर्मियों को तत्काल प्रभाव से उनके नियुक्त स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया गया है।