चिकित्सा प्रमुख सचिव ने पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण प्रमुख सचिव ने पुखरायां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर परिसर में साफ सफाई को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण प्रमुख सचिव ने पुखरायां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर परिसर में साफ सफाई को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रमुख सचिव सुबह करीब 10 बजे पुखरायां सीएससी पहुंचे तथा उन्होंने इमरजेंसी कक्ष,दवा वितरण,पंजीकरण पटल,आयुष्मान कक्ष,आयुष्मान वार्ड, प्रशव कक्ष, लैब,टीकाकरण समेत सभी वार्डों का निरीक्षण किया।इस दौरान वह पंजीकरण पटल में महिला तथा पुरुष की अलग अलग पंक्ति देखकर संतुष्ट नजर आए।
वहीं उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ सफाई को भी परखा तथा चिकित्साधिकारी डॉ अनूप सचान को अस्पताल परिसर की साफ सफाई को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए।इस मौके पर सीएमओ डॉ ए के सिंह,डॉक्टर मनोज,डॉक्टर राजवीर सिंह,डॉक्टर प्रीती,चीफ फार्मासिस्ट रमाशंकर,फार्मासिस्ट पंकज गुप्ता,अजय शुक्ला,स्टाफ नर्स मुन्नी देवी, अंजू वर्मा,संगीता सिंह आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.