चित्रकूट, अमन यात्रा। मऊ थाना क्षेत्र के छिवलहा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अन्ना पशुओं को बचाने में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। वे मध्य प्रदेश जिला सागर के भालू बाड़ा डार के रहने वाले थे।

मऊ थाना के छिवलहा के पास शनिवार को भोर पहर प्रयागराज से ट्रक कोयला लादकर चित्रकूट को ओर आ रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक के सामने अचानक अन्ना पशु आ गए। 35 वर्षीय चालक वसीम बक्स ने मवेशियों को बचाने का प्रयास किया लेकिन ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे इमली के पेड़ से जा टकराया। तेज आवाज के साथ हुए हादसे से आसपास के गांव में रहने वाले लोग जाग गए। घटनास्थल पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चालक वसीम बक्स और क्लीनर बंधू केवट को गंभीर अवस्था में ट्रक से निकालकर मऊ सीएचसी में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है।

मऊ थाना प्रभारी गुलाबचंद्र त्रिपाठी ने बताया का रास्ते में अंधेरा होने के कारण ट्रक चालक को दूर से सड़क पर बैठे मवेशी नजर नहीं आए। पास आने पर मवेशी देखकर चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सीधे पेड़ से टकरा गया। चालक और खलासी मध्य प्रदेश जिला सागर के भालू बाड़ा डार के रहने वाले थे। परिजनों को सूचना भेज दी गई है। उनके आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।