पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय माती में प्रवेश-उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय माती में कक्षा 1 के लिए प्रवेशोत्सव एवं अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य ए0 एच0 अंसारी के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं छात्रों के द्वारा सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , तत्पश्चात प्रवेश लेने वाले नव आगंतुक नन्हे मुन्ने बच्चों व उनके अभिभावकों का स्वागत तिलक लगा कर किया गया

कानपुर देहात। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय माती में कक्षा 1 के लिए प्रवेशोत्सव एवं अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य ए0 एच0 अंसारी के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं छात्रों के द्वारा सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , तत्पश्चात प्रवेश लेने वाले नव आगंतुक नन्हे मुन्ने बच्चों व उनके अभिभावकों का स्वागत तिलक लगा कर किया गया l इसके साथ ही कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम में कक्षा 1 के कक्षाध्यापको ने नई शिक्षा नीति और नए ढंग से बच्चों को पढ़ाने के तरीकों से अभिभावको को अवगत कराया। कार्यक्रम में विद्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों का एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा दी जानी वाली सुविधाओं को एक पॉवरपॉइंट प्रस्तुत किया गया ।
विद्यालय के प्राचार्य ए एच अंसारी जी ने अपने संबोधन में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा करते हुए अभिभावको एवं शिक्षकों को बालको के विकास का अहम स्तंभ बताया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । प्राचार्य जी के द्वारा उपहार दिए गए। कार्यक्रम सभी प्राथमिक शिक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का सफल संचालन आरती अग्निहोत्री द्वारा किया गया । मुख्याध्यापक आशुतोष शुक्ला के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.