फैक्ट्री में काम करते वक्त झुलसे कर्मी की इलाज के दौरान मौत
अकबरपुर कोतवाली के अंतर्गत बसौथा गांव निवासी फैक्ट्री में काम करने के दौरान झुलसे एक युवक की बीते रविवार की रात्रि उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों ने मृतक का शव कंपनी में रखकर धरना प्रदर्शन कर मुवावजे की मांग की। कंपनी प्रबंधक द्वारा परिजनों को जीवन निर्वाह को लेकर 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर सांत्वना दी गई।

- 10 लाख रुपए की चेक सहायता राशि के रूप में प्रदान कर सांत्वना दी गई।
ब्रजेन्द्र तिवारी, कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली के अंतर्गत बसौथा गांव निवासी फैक्ट्री में काम करने के दौरान झुलसे एक युवक की बीते रविवार की रात्रि उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों ने मृतक का शव कंपनी में रखकर धरना प्रदर्शन कर मुवावजे की मांग की। कंपनी प्रबंधक द्वारा परिजनों को जीवन निर्वाह को लेकर 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर सांत्वना दी गई।तत्पश्चात परिजनों की तहरीर पर पंचनामा की विधिक कार्यवाही की गई है।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के बसौथा गांव निवासी शीलू उर्फ कुलदीप पुत्र विजयपाल उम्र करीब 26 वर्ष जैनपुर कस्बा स्थित प्रीमियम शूटिंग प्राइवेट कंपनी में काम करता था। बीते 25 मई को फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गया था।जिसे उपचार के लिए कानपुर के चांदनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।
जहां उसका उपचार जारी था।रविवार को उपचार के दौरान युवक की मृत्यु हो गई।सोमवार को घटना से आक्रोशित परिजनों ने मृतक का शव कंपनी परिसर में रखकर मुआवजे की मांग कर धरना प्रदर्शन किया। कंपनी प्रबंधक द्वारा मृतक आश्रितों को जीवन निर्वाह एवम बच्चों की शिक्षा व भविष्य निर्माण को लेकर 10 लाख रुपए की चेक सहायता राशि के रूप में प्रदान कर सांत्वना दी गई। तत्पश्चात परिजनों की तहरीर पर पंचनामा की विधिक कार्यवाही की गई।चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.