चूल्हे की चिंगारी से दो घरों में लगी भीषण आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख
मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी से दो घरों में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते दोनों घरों की गृहस्थी का सारा सामान जलाकर राख कर दिया।

- फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू, टला बड़ा हादसा
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी से दो घरों में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते दोनों घरों की गृहस्थी का सारा सामान जलाकर राख कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, विनोबा नगर निवासी मुकेश राजभर के घर में चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान, चूल्हे से निकली एक चिंगारी ने झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक आग ने पड़ोस में रहने वाले बनवारी के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। एक साथ दो घरों में आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही थी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के प्रभारी नवीन सिंह, अरविंद कुमार और प्रभात कुमार ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की टीम की तत्परता की सराहना की। उनका कहना था कि यदि फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो तेज हवा के कारण आग और भी विकराल रूप धारण कर सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.