मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी से दो घरों में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते दोनों घरों की गृहस्थी का सारा सामान जलाकर राख कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, विनोबा नगर निवासी मुकेश राजभर के घर में चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान, चूल्हे से निकली एक चिंगारी ने झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक आग ने पड़ोस में रहने वाले बनवारी के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। एक साथ दो घरों में आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही थी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के प्रभारी नवीन सिंह, अरविंद कुमार और प्रभात कुमार ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की टीम की तत्परता की सराहना की। उनका कहना था कि यदि फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो तेज हवा के कारण आग और भी विकराल रूप धारण कर सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: आज माती स्थित रोडवेज के माती डिपो में संयुक्त परिषद के…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर, जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने…
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के कुशल निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध…
कानपुर देहात – उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के क्रियान्वयन में…
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के कपराहट गांव के पास रिंद नदी में मिले…
कानपुर देहात – उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को…
This website uses cookies.