कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से गृहस्थी का सामान जलकर राख,तहसीलदार ने मदद का दिया आश्वासन

कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगरौली गांव में बीते शुक्रवार की देर रात देवशरण यादव के घर में अचानक आग लग गई।जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।घटना के समय देवशरण यादव अपने दो बेटों अभि और अभिषेक के साथ घर में थे।

पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगरौली गांव में बीते शुक्रवार की देर रात देवशरण यादव के घर में अचानक आग लग गई।जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।घटना के समय देवशरण यादव अपने दो बेटों अभि और अभिषेक के साथ घर में थे।

रात में खाना खाने के पश्चात परिवार के सभी सदस्य कोठरी में सोने चले गए थे,तभी घर के छप्पर में अचानक आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं।आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और आग बुझाने की कोशिश की।करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।हालांकि इस दौरान घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग चूल्हे की चिंगारी से लगी थी।

ग्रामीणों ने घटना के बाद तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दी।तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि राजस्वकर्मी को मौके पर भेजा गया है।रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को उचित सहायता मुहैया कराई जाएगी।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button