कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

चेयरमैन सत्यप्रकाश संखवार की अध्यक्षता में पालिका बोर्ड की मीटिंग आहुत

अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार की अध्यक्षता में पालिका बोर्ड की मीटिंग आहुत की गयी हैं , जिसमें नगर पालिका के सभी सभासदगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया । एजेण्डा के बिन्दु सं 0 1 के अनुसार पालिका के नगर पालिका के वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया ।

Story Highlights
  • नगर पालिका के वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया ।
पुखरायां,अमन यात्रा : बुधवार को अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार की अध्यक्षता में पालिका बोर्ड की मीटिंग आहुत की गयी हैं , जिसमें नगर पालिका के सभी सभासदगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया । एजेण्डा के बिन्दु सं 0 1 के अनुसार पालिका के नगर पालिका के वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया । प्रस्तावित बजट में वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतिम अवशेष रू 0 36032576.00 तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 की अनुमानित आय रू ० 245615000.00 तथा अनुमानित व्यय रू 0 281546000.00 को सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की । एजेण्डा के बिन्दु सं 0 3 , 4 , 5 , 6 व 7 में मिलन केन्द्र विद्यार्थी नगर में निर्मित दुकानों को किराये पर उठाने , कान्हा गौशाला में संरक्षित गोवंशों के भरणपोषण हेतू भूसा आदि क्रय करने , सफाई व्यवस्था को सुदृण करने हेतु उपकरण क्रय करने , ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत समस्त नालों , सीवर कुआं की सफाई निविदा के माध्यम से कराने तथा कीटनाशक दवाओं को क्रय करने की स्वीकृति सदन द्वारा सर्वसम्मति से प्रदान की गयी ।
वहीं एजेण्डा के बिन्दु सं 0 10 पर शासन के आदेशानुसार अमृत सरोवर एवं अमृत वाटिका के विकास हेतु सदन द्वारा पुलिस चौकी के बगल में निर्मित पार्क को अमृत वाटिक के रूप में चयनित करते हुए और विकास कराने तथा अमृत सरोवर के रूप में महादेवन तालाब को चिन्हित करते हुए विकसित कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी । सदन द्वारा पटेल चौक स्थित मिलन केन्द्र को मा ० विधायक श्री राकेश सचान जी द्वारा जनता दर्शन कार्यालय हेतु निःशुल्क आवंटित करने हेतु सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी । वहीं अध्यक्ष की अनुमति से सभासद श्री रवि सिंह , श्री संजय सचान , नूरजहां , भानुप्रताप सिंह , प्रबल द्विवेदी , रेखा यादव , प्रमोद सिंह , राकेश बाबू , नफीस अहमद , नसरीन अख्तर , नीरज , अनिल कुमार यादव , अनीसुल हसन , गौरव यादव द्वारा अपने – अपने वार्डों में कराये जाने वाले विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा गया है , जिन्हे सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया है । उपरोक्त के अतिरिक्त बैठक में सभासद महेन्द्र कुमार , चांदनी देवी , शर्मीला कुरील , निशा खां , दशरथ यादव , रबी मिश्रा , मनोलक्ष्मी पाल , जानकी देवी , रमाकान्ती , विनय ओमर तथा चुन्नी देवी मौजूद रहीं । सदन की कार्यवाही वरिष्ठ लिपिक श्री जितेन्द्र कुमार संखवार द्वारा अंकित की गयी है तथा संचालन श्री अजय कुमार राय , उपजिलाधिकारी / अधिशासी अधिकारी तथा कैलाश , अवर अभियंता , नगर पालिका परिषद पुखरायां द्वारा किया गया । अंत में पालिकाध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार द्वारा उपस्थित सभी सभासदों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की गयी ।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button