चेयरमैन सत्य प्रकाश के सानिध्य में चलाया गया बृहद पौधारोपण अभियान
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद पुखरायां द्वारा चिन्हित स्थलों पर नगरपालिका द्वारा वृहद वृक्षारोपण करते हुए निर्धारित लक्ष्य 3060 के सापेक्ष कुल 2150 पौधों का रोपण किया गया है।

- निर्धारित लक्ष्य 3060 के सापेक्ष कुल 2150 पौधों का रोपण किया गया है।
पुखरायां,अमन यात्रा : मंगलवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद पुखरायां द्वारा चिन्हित स्थलों पर वृहद वृक्षारोपण करते हुए निर्धारित लक्ष्य 3060 के सापेक्ष कुल 2150 पौधों का रोपण किया गया है। नगर पालिका परिषद पुखरायां के अन्तर्गत सुनरापुर, हरदुआ, अहरौलीशेख, नगर पालिका परिषद पुखरायां परिसर में नगर पालिका के अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार, अधिशासी अधिकारी अजय कुमार, अवर अभियंता कैलाश सभासद नफीस अहमद, नसरीन अख्तर, मनोज कुरील, अनीसुल हसन, संजय सचान, महेन्द्र कुमार सहित पालिका स्टाफ में प्रमुख रूप से जितेन्द्र कुमार संखवार, वरिष्ठ लिपिक, अतुल पाण्डेय, धर्मेन्द्र पाल, अरविन्द सचान एवं प्रमोद गुप्ता के द्वारा पौधरोपण किया गया है।
ये भी पढ़े- पुखरायां : चार किलो प्रतिबन्धित नशीला पदार्थ संग तीन को पुलिस ने दबोचा, जिसकी कीमत 80 लाख
इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने अवगत कराया गया है कि शासन द्वारा नगर पालिका पुखरायां को 3060 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे आगामी 15 अगस्त तक पूर्ण करना है। अधिशासी अधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि आगाती 15 अगस्त को अमृत उपवन के अन्तर्गत अम्बेडकर पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। आज दिनांक 05 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण के निर्धारित लक्ष्य 2150 के अन्तर्गत पालिका द्वारा शतप्रतिशत पौधरोपण कराया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.