चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन विहिप कार्यकर्ताओं ने नगर में निकाला जुलूस
चैत्र नवरात्र के अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध कालिका देवी मंदिर परिसर से एक जुलूस निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर श्री राम मंदिर में समाप्त हुआ।

- नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह पताका और झण्डियां लगाई गई
- जय श्री राम के लगाए गए नारे
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। चैत्र नवरात्र के अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध कालिका देवी मंदिर परिसर से एक जुलूस निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर श्री राम मंदिर में समाप्त हुआ। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता अपने हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम के नारे लगा रहे थे वही जुलूस मार्ग को भगवा झालरों से सजाया गया था। ज्ञातव्य है कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गौ सेवा संगठन, श्री रामलीला समिति,व अनेक सांस्कृतिक और सामाजिक संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता सुबह से कालिका देवी मंदिर परिसर में एकत्रित होकर निकले। जुलूस नारेबाजी करते हुए गांधीनगर, जनकपुरी मैदान, अयोध्या नगर,अशोक नगर, काली गंज, नेहरू नगर, अण्डरपास चौराहे से निकलकर माती रोड स्थित जिला चिकित्सालय के सामने श्री राम मंदिर में समाप्त हुआ।
समापन पर प्रसाद वितरण किया गया ।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री धर्मेंद्र दुबे, जिला संयोजक गौरव शुक्ल, सह संयोजक हिमांशु जी ,जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश चंद्र द्विवेदी आदि भारी संख्या में युवा शामिल हुए। जुलूस की सुरक्षा में नगर चौकी प्रभारी सहित भारी पुलिस बल उपस्थित रहा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.