G-4NBN9P2G16
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम तथा खुलाशे हेतु थाना रूरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने चैन स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंकित सिंह पुत्र नवल सिंह निवासी ग्राम नुनारी थाना डेरापुर व असरफ पुत्र निसार निवासी खालागांव डेरापुर के रूप में हुई है।
आरोपियों ने बीती 5 जून को कस्बा रूरा के रामनगर मोहल्ला निवासी वालेस्टर सिंह चौहान के साथ चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था।पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।बीती शनिवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया।
इस दौरान सराय गढ़ेवा अंडरपास के पास आरोपियों ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी।जवाबी फायरिंग में एक आरोपी अंकित सिंह के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस दौरान दो आरोपी ध्रुव राज सिंह व सिंटू यादव भागने में सफल हो गए।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो अवैध देशी तमंचा 315 बोर,तीन खोखा कारतूस,02 जिंदा कारतूस 315 बोर व वारदात के समय इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल पैशन प्रो तथा 12060 रूपये नगद बरामद किए हैं।प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों को सराय गढ़ेवा अंडरपास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हुआ है।जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं दो आरोपी मौका पाकर भागने में सफल हो गए।पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।आरोपियों को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेजा जाएगा।
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
This website uses cookies.