गजनेर (कानपुर देहात)। कानपुर देहात पुलिस ने चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के कुशल निर्देशन में गजनेर थाना पुलिस टीम ने चोरी के तीन अलग-अलग मामलों में शामिल तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल और एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है।
गजनेर थाने में दर्ज मु0अ0सं0 0026/2025, जो कि 17 जनवरी 2025 को केएसबीडी वर्ल्ड स्कूल, भिखनापुर से 6 इन्वर्टर बैटरियां और एक जनरेटर बैटरी चोरी होने से संबंधित है, और मु0अ0सं0 0056/2025, जो कि 27 फरवरी 2025 को कौसम स्थित सोलर प्लांट से एक बैटरी चोरी होने से जुड़ा है, की जांच कर रही पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन मामलों में वांछित अभियुक्त अर्जुन कंजड पुत्र जयकरन (उम्र 28 वर्ष) और महेश पुत्र लाखन (उम्र 27 वर्ष), दोनों निवासी भगवन्तपुर थाना सचेण्डी कानपुर नगर को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर चोरी किए गए 16,600/- रुपये और सोलर प्लांट से चोरी हुई 1900/- रुपये की बैटरी बरामद की गई।
इसके अतिरिक्त, पुलिस ने श्रीराम पुत्र छेदीलाल निवासी कटरा भैंसोर थाना सचेण्डी कानपुर नगर (उम्र 25 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस संबंध में मु0अ0सं0 0118/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भी दर्ज किया गया है।
थाना गजनेर पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी आज दिनांक 05 मई 2025 को तड़के लगभग 03:45 बजे सरदार पैलेस से 100 मीटर आगे मूसानगर रोड गजनेर से की। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने गजनेर पुलिस टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव में सोमवार शाम अचानक आई तेज…
कानपुर देहात। कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई…
रसूलाबाद (कानपुर देहात)। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने रसूलाबाद क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी राहत…
कानपुर देहात। नगर पालिका परिषद पुखरायां के वार्ड नंबर 11, शास्त्री नगर के कर्मठ और…
कानपुर नगर के सचेण्डी थाना क्षेत्र के व्यस्त इटारा बाजार में एक दुस्साहसिक चोरी की…
जालौन: सांसद नारायणदास अहिरवार की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में…
This website uses cookies.