कानपुर देहात

चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

थाना अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जनपद कानपुर देहात के विभिन्न थाना क्षेत्रों व थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर (25000-25000/-) पुरस्कार घोषित 02 शातिरों विकास उर्फ अद्दू तथा धीरज उर्फ सुशील जो थाना अकबरपुर से कई अभियोग में वांछित चल रहे थे कोतथा चोरी का सामान खरीदने व बेचने वाले 02 नफर अभियुक्तकुल 04 नफर अभियुक्तों को अलग-अलग जगहों से दो पुलिस टीमों द्वारा किया गया गिरफ्तार।

ब्रजेन्द्र तिवारी, कानपुर देहात : थाना अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जनपद कानपुर देहात के विभिन्न थाना क्षेत्रों व थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर (25000-25000/-) पुरस्कार घोषित 02 शातिरों विकास उर्फ अद्दू तथा धीरज उर्फ सुशील जो थाना अकबरपुर से कई अभियोग में वांछित चल रहे थे कोतथा चोरी का सामान खरीदने व बेचने वाले 02 नफर अभियुक्तकुल 04 नफर अभियुक्तों को अलग-अलग जगहों से दो पुलिस टीमों द्वारा किया गया गिरफ्तार। जिनके पास से करीब 1 लाख रुपये व भारी मात्रा में पान मसाला , बीड़ी , सिगरेट, बनस्पती(घी) बरामद हुए।

मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व जागते रहो अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के कुशल नेतृत्व में अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की करते हुए आज दिनांक 23/24.12.2023  की रात्रि में उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय उ0नि0 कमलेश यादव मय हमराह HC 215 विजेन्द्र सिंह, का0 250 सुरेन्द्र कुमार व का0 623 पंकज सिंह थाना क्षेत्र अकबरपुर में ग्राम शहजादपुर ओवर ब्रिज के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी मुखविर खास से जनपद कानपुर देहात से इनामियां धीरज उर्फ सुशील इस समय बाराजोड़ पुर पर होने की सूचना प्राप्त हुई जिसकी गिरफ्तारी हेतु उक्त पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार की रात्रि में अभियुक्त धीरज उर्फ सुशील पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम गुरियापुर थाना डेरापुर को बारा जोड़ पुल के पास दस्तमपुर जाने वाले रास्ते पर 00.30 बजे पकड़ लिया मौके पर ही अभियुक्त धीरज उर्फ सुशील से पूँछताछ पर पूर्व में चोकी किये गये माल को दो अलग अलग लोगो को बेचने की बात कही।

माल की बाउम्मीद बरामदगी हेतु अभियुक्त की निशादेही पर ग्राम रठगांव थाना  रेऊना जनपद कानपुर नगर से कन्हैया शंखवार पुत्र बलदेव शंखवार  नि0 रठगांव थाना रेऊना जनपद कानपुर नगर  को उसके गोदाम मे रखे चोरी का माल 04 झाल एसएनके गुटखा प्रतिझाल 51 पैकेट, 23 पैकेट SNK मसाला व 26 पैकेट केसर गुटका के साथ  तथा रिफाकत पुत्र मो0 एहसान नि0 गिरसी थाना रेऊना जनपद कानपुर नगर को उसके गोदाम में रखे चोरी का माल 02 झाल एसएनके गुटखा प्रतिझाल 51 पैकेट, 2 टीन फार्चुन रिफाइंड, 1 टिन बावर्ची रिफाइंड, 5 पैकेट झंडा छाप तंबाकू, 4 पैकेट जीत बीड़ी, 9 पैकेट श्याम बीड़ी, 1 पैकेट टाइगर बीड़ी, 3 पैकेट सुपर पहलवान बीड़ी, 27 पैकेट टोटल सिगरेट, 4 पैकेट मोमेन्ट सिगरेट व 4 पैकेट कैप्टन सिगरेट सहित गिरफ्तार किया गया ।जिनके विरुद्ध थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात पर मु0अ0स0 551/2023 धारा 41 सीआरपीसी व 411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। जिन्हे नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

मुठभेड़ का पूर्ण विवरण – 

प्र0नि0 सतीश कुमार सिंह मय हमराही उ0नि0 शिवप्रसाद मिश्रा वका0 1018 सूरज कुमार मिश्रा व का0 1052 अमित कुमार मय वाहन सरकारी संख्या UP77 G 0702 मय चालकहे0का0 184 गिरेन्द्र सिंह के अकबरपुर पुल के नीचे संदिग्ध चैकिंग में मामूर थे कि उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह द्वारा जरिये दूरभाष अवगत कराया गया की मेरे द्वारा मु0अ0सं0 497/2023 धारा 380/457/411/413/414भादवि0 थाना अकबरपुर का0दे0 से सम्बन्धित अभियुक्त धीरज शंखवार उर्फ सुशील पुत्र शिवनाथ निवासी गुरियापुर थाना डेरापुर कानपुर देहात को बारा जोड़ से गिरफ्तार किया गया है जिसके द्वारा बताया गया है कि जिले के टाप टेन अपराधी 25000/- रुपये का इनामिया अपराधी विकास उर्फ अद्दू आज रात मे भोगनीपुर की तरफ से आलमचन्द्रपुर की नहर बम्बी पकड़कर अकबरपुर की तरफ आ रहा है, पूर्व मे चोरी करने वाले साथी जो जेल मे है,उनकी जमानत हेतु चोरी का माल बेचकर पैसा लेकर देने के लिये आ रहा है। जिससे जमानत करायी जा सके इस सूचना पर चौकी प्रभारी कस्बा अकबरपुर उ0नि0 गजेन्द्र पाल सिंह व चौकी प्रभारी जैनपुर उ0नि0 संजीव कुमार मय हमराह का0 1196 सोनू कुमार को हस्बुल तलब कर आलमचन्द्रपुर के लिये जाने वाली नहर बम्बी माती रोड अकबरपुर पर पहुंचने के लिए बताया गया सभी लोग आलमचन्द्रपुर नहर बम्बी के पास उपस्थित आयेपुलिस वाले अपने वाहन को पीछे झाड़ियो के किनारे खड़ा कर नहर बम्बी से प्रस्थान कर आलमचन्द्रपुर की तरफ आये रोड़ से बायें बनी बाउण्ड्री के पास छिपकर इंतजार करने लगे तथा थोडी देर इंतजार करने के उपरान्त एक व्यक्ति बुलेट मोटर साइकिल से बदनाम गुजिया की तरफ से नहर की बम्बी पकड़कर आलमचन्द्रपुर की तरफ से अकबरपुर की तरफ आ रहा था।

 

जैसे ही हम पुलिस पार्टी रोड़ के किनारे गढ्ढे से उपर आये बुलेट चालक को रुकने का इशारा किया तो उक्त व्यक्ति बुलेट मोटर साइकिल से पीछे मुडकर भागना चाहा जिससे वह फिसलकर मोटर साइकिल समेत गिर गया उठते ही उक्त व्यक्ति द्वारा हम पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से फायर किया जो एक गोली प्र0नि0 महोदय के बगल से निकल गई पुनः पुलिस टीम के ऊपर लक्ष्य साधकर फायर किया सिखलाई के तरीके से लेटकर जान बचायी गयी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए उक्त व्यक्ति को ललकारा हुए आत्म समर्पण कर देने के लिये कहा गया तो उक्त व्यक्ति ने पुनः मुड़कर  पुलिस वालों पर फिर जान से मारने की नीयत से फायर किया कि हम पुलिस वालो ने लेटकर जान बचाई उक्त व्यक्ति का पीछा करते हुए आत्म रक्षार्थ प्रभारी निरीक्षकश्री सतीश कुमार द्वारा अपनी 9 MM पिस्टल से एक फायर किया गया तथा उ0नि0 गजेन्द्र पाल सिंह द्वारा भी अपनी 9 MM पिस्टल से न्यूनतम एक फायर किया गया। कुछ देर इंतजार करने के पश्चात जब सामने से फायर आना बन्द हुआ और कराहने की आवाज आ रही थीटार्च की रोशनी जलाकर सिखलाई के तरीके से नजदीक जाकर देखा तो एक व्यक्ति जमीन पर गिरा हुआ दिखाईदिया कि पुलिस टीम द्वारा एक वारगी घेरकर अपनी जान की परवाह न किये बिना न्यूनतम आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 02.04बजे आलमचन्द्रपुर रोड के किनारे सड़क पर गिरे हुए व्यक्ति को पकड़ लिया गया।

जिसके दाहिने हाथ के पास एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मिला। उक्त घटना की जानकारी तत्काल कन्ट्रोल रुम व उच्चाधिकारीगणों को दी गयी। पकड़े गये व्यक्ति से पूछा गया तो कराहते हुए बताया मेरा नाम विकास उर्फ अद्दू पुत्र राजबहादुर निवासी आलमचन्द्रपुर कालौनी ब्लाक 56 कमरा नं0 69 थाना अकबरपुर कानपुर देहातहै।अभियुक्त के जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुए दाहिने पैर में गोली लगी है। रक्त श्राव हो रहा है। प्राथमिक तौर पर रक्त श्राव की जगह कपड़े का पैड बनाकर बाधा गया। अभियुक्त विकास उर्फ अद्दू को घटनास्थल से उ0नि0 संजीव कुमार मय हमराह के निगरानी मे सरकारी गाड़ी से CHC अकबरपुर वास्ते उपचार रवाना किया गया । घायल अभि0 को CHC अकबरपुर से रैफर के उपरान्त दो आरक्षीयो की देख रेख में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बाद उपरोक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

 

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या,छः के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…

9 hours ago

तोड़फोड़ के जोड़ विषय पर नवाचार कार्यशाला

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…

11 hours ago

वार्षिक उत्सव व विदाई समारोह का हुआ आयोजन

राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…

11 hours ago

अमरौधा में दुर्गा विसर्जन यात्रा में बड़ा हादसा, जर्जर छज्जा गिरने से चार श्रद्धालु लहूलुहान

कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…

12 hours ago

पूनम दिवाकर का ‘नो अतिक्रमण’ एक्शन: जाम मुक्त होगा मुख्य मार्ग!

कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…

13 hours ago

डीएम आलोक सिंह का ‘ऑपरेशन राजस्व सुधार’: लंबित मामलों पर सीधी कार्रवाई, अवैध कब्जे निशाने पर

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…

13 hours ago

This website uses cookies.