चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को चोरी की दो बकरियो समेत शिवली पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी की घटना कारित करने वाले प्रकाश में आये 02 नफर अभियुक्त गणों को थाना शिवली पुलिस ने चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। चोरी की घटना कारित करने वाले प्रकाश में आये 02 नफर अभियुक्त गणों को थाना शिवली पुलिस ने चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर,जोन कानपुर,आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर, प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में, पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में,दिनांक 10.12.2023 को वादी रतीराम पुत्र स्व0 पहलवान दलपतपुर थाना शिवली जनपद कानपुर देहात द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 419/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 बनाम मो0सा0 नं0 यूपी 78 एचई 0865 पर सवार 02 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया था।साक्ष्य के आधार पर प्रकाश में आये 02 नफर अभियुक्तगण गुरु प्रसाद पुत्र अनेक राम उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना रूरा जनपद कानपुर देहात, प्रदीप कुमार पुत्र शिवप्रसाद उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम गोकुल निवादा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को थाना शिवली की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11.12.2023 को समय 03.45 बजे थाना क्षेत्रान्तर्गत सुनवर्षा बम्बा पुलिया के पास से मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि अभियोग में बरामदगी के आधार पर धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गई है गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करके जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने मे. उ0नि0 राम सिंह थाना शिवली जनपद कानपुर देहात, हे0का0 032 धीरेन्द्र सिंह थाना शिवली जनपद कानपुर देहात,हे0का0 540 मनोज पटेल थाना शिवली जनपद कानपुर देहात का सराहनीय योगदान रहा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.