चोरी के आरोप में पांच गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, अरविंद मिश्र के निर्देशन में और अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, आलोक सिंह तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेंज, हरीश चंदर के कुशल मार्गदर्शन में, जनपद में अपराध नियंत्रण और चोरी की घटनाओं की रोकथाम/खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, अरविंद मिश्र के निर्देशन में और अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, आलोक सिंह तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेंज, हरीश चंदर के कुशल मार्गदर्शन में, जनपद में अपराध नियंत्रण और चोरी की घटनाओं की रोकथाम/खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
दरअसल, 17 जून 2025 को रानियां थाना में मुकदमा संख्या 112/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस दो नामजद अभियुक्तों – राकेश कटियार (पुत्र स्वर्गीय कुंजीलाल कटियार, निवासी 6/67 पनकी पावर हाउस कॉलोनी, पनकी, कानपुर नगर) और संजीत कुमार कश्यप (पुत्र स्वर्गीय वंशरोपन प्रसाद, निवासी 193 बी ब्लॉक पनकी, पनकी, कानपुर नगर) के खिलाफ दर्ज किया गया था.
मुकदमे की विवेचना के दौरान, रानियां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राकेश कटियार और संजीत कुमार कश्यप को रानियां थाना क्षेत्र के राजेंद्र पुल से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ और उनकी निशानदेही पर तीन अन्य अभियुक्तों के नाम सामने आए, जिनमें विनोद कुमार पांडे (पुत्र राज नारायण पांडे, निवासी 163 जी ब्लॉक गंगागंज पनकी, कानपुर नगर), रोहित शर्मा उर्फ रणजीत शर्मा (पुत्र रामकुमार शर्मा, निवासी ग्राम भिटौली, पोस्ट मोहम्मदीपुर, मोरावां, उन्नाव, वर्तमान पता ए 2/13 अरावली भवन, पनकी, कानपुर नगर) और रामनरेश कटियार (पुत्र स्वर्गीय जगत नारायण कटियार, निवासी बारा सिरोही, आईआईटी कल्याणपुर, कानपुर नगर) शामिल हैं.
पुलिस ने आज, 29 जून 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे, रानियां क्षेत्र के जिओ पेट्रोल पंप के सामने एनएच 19 रोड से नीचे खाली पड़े खेत से इन तीनों अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. इस कार्रवाई से कानपुर देहात में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.