औरैया
मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर घरों में हुआ चिरागा,दुल्हन की तरह सजे रहे घर
सादगी से मनाया गया ईदमीलादुन्नबी का पर्व

औरैया,अमन यात्रा : मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाने वाला मुसलमानों का ईद मीलादुन्नबी का पर्व भी सादगी के साथ मनाया गया और मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर हिंदुस्तान की प्रसिद्ध ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया से हर साल निकलने वाला जुलूसे मुहम्मदी इस साल कोविड-19 महामारी की वजह से नहीं निकाला गया.
वहीं ख़ानक़ाह के अंदर होने वाले सभी कार्यक्रमों को भी केंसिल कर दिया गया और नगर व बाहर से आने वाले लोगों से इस साल ख़ानक़ाह आने से मना कर दिया गया वहीं शाम को मग़रिब की नमाज़ के बाद मुहम्मद साहब के जन्मदिन दिन की खुशी में घरों में चिरागा किया गया इस दौरान ख़ानक़ाह रंगबिरंगी रोशनी से सजी नज़र आई तो वहीं घरों में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चिरागा कर घरों को दुल्हन की तरह सजाकर मुहम्मद साहब के जन्मदिन दिन की खुशियां मनायीं और गले मिलकर एकदूसरे को ईद मीलादुन्नबी के पर्व की बधाई दी।
आपको बतादें कि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मुहम्मद साहब को अल्लाह ने पूरी दुनिया के लोगों के लिए रहमत बनाकर भेजा जिन्होंने दुनिया मे आकर लोगों तक अमन और शांति का पैगाम पहुँचाया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.