चौकी थाना पुलिस के साथ साथ डायल 112 पुलिस भी कर रही है बालू वाहनों से वसूली
कौशाम्बी जिले मे पुलिसिया ब्यवस्था पर सुधार नही हो पा रहा है पग पग पर पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध रुप से वसूली किया जाता है जब कि सूबे की योगी सरकार ने पुलिस ब्यवस्था को सुधारने का काफी प्रयास किया लेकिन भ्रष्ट पुलिस कर्मी अपने आदत को सुधारने का प्रयास तनिक भी नही करते शायद यही भ्रष्टाचारी के चलते उत्तर प्रदेश मे सरकार को करारी हार का मुह देखना पड़ा है
अमन यात्रा ब्यूरो। कौशाम्बी जिले मे पुलिसिया ब्यवस्था पर सुधार नही हो पा रहा है पग पग पर पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध रुप से वसूली किया जाता है जब कि सूबे की योगी सरकार ने पुलिस ब्यवस्था को सुधारने का काफी प्रयास किया लेकिन भ्रष्ट पुलिस कर्मी अपने आदत को सुधारने का प्रयास तनिक भी नही करते शायद यही भ्रष्टाचारी के चलते उत्तर प्रदेश मे सरकार को करारी हार का मुह देखना पड़ा है।
पिपरी थाना क्षेत्र मे इन दिनों पुलिस अवैध वसूली करने मे तनिक भी पहरेज नही करती कानून को दर किनार कर बालू के ओवर लोड वाहन से अवैध वसूली मे पुलिस मस्त रहती है चौकी थाना पुलिस के साथ साथ डायल 112 पुलिस भी बालू वाहनों से वसूली कर रही है जबकि आपात कालीन ब्यवस्था के लिये सरकार ने डायल 112 की नियुक्त किया है वह पुलिस लोधउर औधन के बीच चौराहे पुलिया के पास से कुछ दूरी पर अपनी बाईक खेत मे खड़ी कर शासन प्रसाशन के आखों मे धूल झोंककर बालू लदे डम्फर ट्रक वा ट्रैक्टर वाहने से अवैध वसूली करते दिखाई देती है भ्रष्ट पुलिस अवैध वसूली के चलते वर्दी को कलंकित करने मे कोई कोर कसर नही छोंड़ रही है क्या योगी सरकार ऐसे पुलिस कर्मियों को दंडित कर कठोर कार्यवाही करेगी या फिर इसी तरह भ्रष्टाचार चलता रहेगा।
शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9648709715