चौकी प्रभारी दस्तमपुर ने राहगीरों को स्टाल लगाकर वितरित किया रूह आफजा युक्त ठंडा शर्बत ,लोगों ने ली राहत की सांस
कानपुर देहात में भीषण गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से शनिवार को चौकी प्रभारी दस्तमपुर थाना डेरापुर अनिलेश कुमार ने स्टाल लगाकर राहगीरों को ठंडा शरबत वितरित किया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में भीषण गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से शनिवार को चौकी प्रभारी दस्तमपुर थाना डेरापुर अनिलेश कुमार ने स्टाल लगाकर राहगीरों को ठंडा शरबत वितरित किया।रूह आफजा युक्त ठंडा शरबत पीकर लोगों ने राहत की सांस ली।बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से कानपुर देहात समेत समूचा उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट है।जिसके चलते लोग आवश्यक कार्यों को छोड़कर घर से निकलने में परहेज करते नजर आ रहे हैं।
आलम यह है कि भीषण गर्मी के कारण लोग सुबह से ही घरों में दुबके नज़र आ रहे हैं।वहीं जिले में अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच जाने के कारण अस्पतालों में मरीजों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है साथ ही लोगों के मरने का सिलसिला भी चालू हो गया है।इसी को देखते हुए शनिवार को चौकी प्रभारी दस्तमपुर अनिलेश यादव ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने का काम किया।
उन्होंने स्टाल लगाकर राहगीरों को रूह आफजा युक्त ठंडा शरबत वितरित कर मानवता की मिशाल पेश की।राहगीरों ने भी रूह आफजा युक्त ठंडे शर्बत का लुफ्त उठाकर थोड़ी राहत की सांस ली।चौकी प्रभारी ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है।इसलिए हम सभी को मानव सेवा अवश्य ही करना चाहिए।