ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु चौकी प्रभारी ने राजपुर कस्बे में रविवार शाम हमराहियों संग पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।इस अवसर पर दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों की जांच पड़ताल की गई वहीं कस्बे में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई।चौकी प्रभारी रजनीश कुमार वर्मा ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश हेतु रविवार शाम कस्बे में हमराहियों संग पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।इस अवसर पर रास्ते से गुजरने वाले संदिग्धों से पुंछतांछ कर उन्हे कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया।
दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों को रोककर वाहन स्वामियों से वाहनों के कागजात जांचे गए तथा बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई गई तथा उनसे सुरक्षा की दृष्टिकोण से हेलमेट पहनने को कहा गया।सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाए ठेले दुकानदारों को भी कड़ी चेतावनी दी गई।मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रखने में पुलिस की मदद करें।
इस दौरान संदिग्धों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा सके।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।इस मौके पर एस आई अभिषेक सिंह,हेड कांस्टेबल सनवेद,कांस्टेबल रजत सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
कानपुर देहात: बिजली विभाग पुखरायां कस्बा में बिजली चोरी और अन्य अनियमितताओं को लेकर सख्त…
This website uses cookies.