चौकी प्रभारी सिठमरा रजनीश कुमार वर्मा ने चलाया चेकिंग अभियान, वाहन चालकों में मची अफरा तफरी
पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई वाहन जब्त किए गए साथ ही वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया।वहीं पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
इसी क्रम में रूरा थाना क्षेत्र के सिठमरा चौकी प्रभारी रजनीश कुमार वर्मा ने पुलिसकर्मियों के साथ चौकी क्षेत्र के सिठमरा नहर पुल पर गहन चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान रास्ते से गुजर रहे अधिकांश दोपहिया वाहनों की जांच की गई।साथ ही संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों की भी गहन जांच की गई।जांच के दौरान वाहनों की डिग्गी के साथ साथ कागजात की भी जांच की गई।चौकी प्रभारी शोभित कटियार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जांच के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने,कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने,वाहन की गति में नियंत्रण रखने,वाहन के सभी कागजात दुरस्त रखने के निर्देश दिए।साथ ही बाइक पर तीन सवारों पर पुलिस की पैनी नजर रही।इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।इस मौके पर समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.