ब्रजेंद्र तिवारी पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौरा कालपी रेलवे क्रासिंग के पास रविवार की रात्रि एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर आसपास के गांव में सनसनी फ़ैल गई।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास कराए।तत्पश्चात चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार वर्मा ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।रविवार की रात्रि करीब 10 बजे के आसपास कोतवाली क्षेत्र के कालपी चौरा क्रासिंग के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखकर आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फ़ैल गई।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी।सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार वर्मा हमराहियों सहित घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर आस पड़ोस के लोगों से उसके शिनाख्त के प्रयास कराए परंतु उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।तत्पश्चात उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मृत्यु ट्रेन से टक्कर होने के कारण प्रतीत होता है।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
This website uses cookies.