छात्रों के अनुरोध पे यूनिवर्सिटी ने बदला एलएलबी परीक्षा कार्यक्रम
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्याल ने छात्रों के अनुरोध पर 1 अगस्त से शुरू हो रही परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल किया है।
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्याल ने छात्रों के अनुरोध पर 1 अगस्त से शुरू हो रही परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल किया है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एवं सम्बध महाविद्यालयों में एलएलबी की परीक्षा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक लगातार होनी थी जिसमें बीच में एक भी दिन का गैप ना होने के कारण छात्रों में अत्यधिक ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी जिसके संदर्भ में ब्रम्हानंद कालेज के छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ओम ने दिनांक 16 जुलाई को को एक प्रार्थना पत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार को सौंपा था जिसको संज्ञान में लेकर विश्वविद्यालय ने अपने परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल कर सभी विषयों की परीक्षा में एक एक दिन का गैप दिया है इस संदर्भ एलएलबी छात्र प्रशांत पाण्डेय ने कहा सिलेबस बहुत बड़ा है बिना रिवीजन परीक्षा देना संभव नहीं था गैप मिलने से काफी राहत महसूस हो रही है।