उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
छात्रों ने सीखी फैशन फोटोग्राफी तथा स्टूडियो फोटोग्राफी की बारीकिया
सीएसजेएमयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा ‘डीएसएलआर फोटोग्राफी’ विषय पर छह दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स संचालित किया गया है।

कानपुर,अमन यात्रा : सीएसजेएमयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा ‘डीएसएलआर फोटोग्राफी’ विषय पर छह दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स संचालित किया गया है। कोर्स के चौथे दिन रिसोर्स पर्सन शिवम मिश्रा ने छात्रों को फैशन फोटोग्राफी उसके विभिन्न प्रकार जैसे ग्लैमर फोटोग्राफी, कैटलॉग फोटोग्राफी, पोर्टफोलियो फोटोग्राफी आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर को इस तरह की फोटोग्राफी के लिए लाइटिंग, कलर, लोकेशन, और फैशन पोसेस का सही ज्ञान होना बेहद आवश्यक है। इसके साथ ही फैशन के हर बदलते ट्रेंड्स के साथ खुद को अपडेट रखना चाहिए।
कोर्स कॉडिनेटर सागर कनौजिया ने स्टूडियो फोटोग्राफी तथा एडीटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्टूडियो फ़ोटोग्राफ़ी को एक प्रबंधित सेटिंग में, सटूडियों के अंदर पहले से तैयार किया जाता है, जहाँ फ़ोटोग्राफ़र का उन सभी तत्वों पर पूर्ण नियंत्रण होता है जो फ़ोटोग्राफ़ बनाने में प्रयोग किये जाते हैं। स्टूडियो फोटोग्राफी के लिए कैमरा और ट्राइपोड, लाइट, लाइट स्टैंड, लाइट मौडिफायर, लाइट रिफ्लेक्टर, एडिटिंग के लिए कंप्यूटर तथा सॉफ्टवेयर आदि का होना जरुरी है।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र पांडे, , वरिष्ठ शिक्षक डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ. रश्मि गौतम, डॉ. ओमशंकर गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. दिवाकर अवस्थी तथा पी.के.शुक्ला समेत वि.वि. तथा इससे संबद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.