छात्र उद्यमशीलता और व्यवहारिक ज्ञान पर करें फोकस : प्रो. पाठक
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में शनिवार से स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

- बिजनेस मैनजमेंट विभाग में दो दिवसीय संगोष्ठी की शुरुआत
कानपुर,अमन यात्रा : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में शनिवार से स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बिजनेस मैनेजमेंट पर जाने माने शिक्षाविद अपने अनुभव साझा करेंगे। ऑनलाइन प्रारुप में चलने वाले इस कार्यक्रम का कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने उद्घाटन किया।
बिजनेस और मैनेजमेंट में उभरते रुझानों पर हो रहे इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य व्यापार प्रबंधन के उभरते क्षेत्र में ऑनलाइन सम्मेलनों के माध्यम से ज्ञान विनिमय प्रक्रिया को मजबूत करना है। उद्घाटन के अवसर पर प्रो पाठक ने ब्लॉकचेन के संदर्भ में व्यापार और प्रबंधन की उभरती प्रथाओं के क्षेत्र में अपनी जानकारी और गहरी अंतर्दृष्टि व्यक्त की। उन्होंने सैद्धांतिक के बजाय छात्रों के लिए उद्यमशीलता की गतिविधियों और व्यावहारिक ज्ञान पर भी जोर दिया। मुख्य वक्ता एमएनएनआईटी इलाहाबाद के प्रोफेसर तनुज नंदन रहे, जिन्होंने व्यापार की दुनिया में डिजिटल क्रांति, क्लाउड कंप्यूटिंग, सक्षम प्रौद्योगिकियों और डिजिटल भुगतान परिदृश्य के बारे में बात की। स्वागत भाषण स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के डीन और निदेशक प्रोफेसर सुधांशु पांडिया ने दिया, जिन्होंने व्यवसाय प्रबंधन के क्षेत्र में विकसित प्रथाओं पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में प्रो अंशु यादव ने कार्य जीवन संतुलन की बढ़ती भूमिका और कोविड से पहले और बाद के परिदृश्य में संगठनात्मक प्रथाओं में बदलाव पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल ने पर्यावरणीय स्थिरता पर समय की आवश्यकता के रूप में अपने विचार व्यक्त किए। सह संयोजक डॉ मोहित कुमार और डॉ संजीव कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर आख्या शुक्ला, ऐश्वर्या मिश्रा, कृति तिवारी और स्मिता मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.