कानपुर देहात में बीती रविवार की रात छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी युवक ने किशोरी को धारदार औजार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। किशोरी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।परिजनों ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर काशीपुर गांव का है।
पीड़िता के चाचा ओमप्रकाश ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके गांव का रहने वाला सूरज उर्फ छोटू उसकी 16 वर्षीय भतीजी पर बुरी नियति रखता था और इसी कारण उसके घर पर आना जाना रहता था।बीती रविवार की रात करीब डेढ़ बजे जब उसकी भतीजी अपने छोटे भाई के साथ घर के आंगन में चारपाई पर सो रही थी तभी आरोपी सूरज उर्फ छोटू उसके घर पर आ धमका तथा आंगन में लेटी उसकी भतीजी को बुरी नियति से दबोच लिया।
जब भतीजी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की नियति से उस पर किसी धारदार औजार से हमला बोल दिया।हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना की जानकारी होने पर उसे तत्काल एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए।जहां पर किशोरी की हालत गंभीर देख डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया।सुबह करीब पांच बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।किशोरी की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया तथा गांव में सन्नाटा छा गया।
सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के हांथ पांव फूल गए।क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह समेत फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए ।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी घटना को संज्ञान में लेते हुए गहन जांच पड़ताल के आदेश दिए।पुलिस अधिकारियों की जांच पड़ताल के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।आरोपी की तलाश की जा रही है।आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर देहात: महिला अपराधों के खिलाफ चल रही पुलिस की मुहिम में एक और महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात: महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
कानपुर देहात। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में जारी एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी)…
कानपुर देहात: रसूलाबाद क्षेत्र में राशन वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने…
राजेश कटियार ,कानपुर देहात: बेसिक शिक्षा विभाग में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।…
लखनऊ: राजधानी की प्रमुख आवासीय कॉलोनी DLF गार्डन ग्रीन सिटी में आज DLF रेजिडेंट वेलफेयर…
This website uses cookies.