छोटी माइनरों साफ सफाई व छोटी माइनरों में पानी ना होने से धान की रोपाई बाधित
विकासखंड धाता व विजयीपुर छोटी नहरों में पानी ना आने के कारण किसानों को काफी का सामना करना पड़ रहा है गुसन्दी से अंदमऊ माइनर वाह खखरेरू से चचिड़ा माइनर व खखरेरू से सोथरपुर माइनर व तारापर व कबरे व कुल्ली व शाहनगर व कबरे इनायतपुर नहरे खरपतवार से फटी हुई है जिसके कारण धान की रोपाई बधित हो रही है

खखरेरु , अरूण केशकर । विकासखंड धाता व विजयीपुर छोटी नहरों में पानी ना आने के कारण किसानों को काफी का सामना करना पड़ रहा है गुसन्दी से अंदमऊ माइनर वाह खखरेरू से चचिड़ा माइनर व खखरेरू से सोथरपुर माइनर व तारापर व कबरे व कुल्ली व शाहनगर व कबरे इनायतपुर नहरे खरपतवार से फटी हुई है जिसके कारण धान की रोपाई बधित हो रही है किसान महंगे दामों पर प्राइवेट नलकूपों से दूर-दूर से पाइप बिछाकर अपने खेतों की सिंचाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- डीएम नेहा ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शीतल यादव के सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई
एक तरफ किसान अंडा गाय की मार झेल रहे हैं वही शासन द्वारा नहरों में पानी ना देने के कारण किसानों के आय के साधन नष्ट हो रहे हैं जोकि किसान फसल की पैदावार से बच्चों की पढ़ाई घरेलू खर्च आदि निकालने में कठिनाई हो रही है ग्रामीणों का कहना है कि लगभग एक दशक से अधिक नहरों द्वारा सिंचाई नहीं किया गया और शासन के निर्देश होने के बावजूद दो दशक से टेल तक पानी नहीं पहुंच सका क्योंकि छोटी नेहरो की खुदाई कम होने के कारण बड़ी नहर से पानी नहीं चल रहा है जिसके कारण सिंचाई अत्यधिक बाधित हो रही है।ग्रामीण वीर सिंह ,अतर सिंह ,संपत सिंह, कल्लू मिश्रा,रामराज ,अरुण कुमार सिंह ,दशरथ ,ओमप्रकाश , महाकाल आदि।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.