जंगल में मिली किशोरी की लाश की पहचान, परिवार ने लगाए अपहरण-हत्या के आरोप
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव के पास जंगल में मिली एक किशोरी की लाश की पहचान हो गई है। मृतका की पहचान असालतगंज चांचे निवासी गिरजाशंकर की 13 वर्षीय पुत्री मान देवी के रूप में हुई है।

- 13 वर्षीय मान देवी की पहचान हुई पुष्टि
कानपुर देहात: कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव के पास जंगल में मिली एक किशोरी की लाश की पहचान हो गई है। मृतका की पहचान असालतगंज चांचे निवासी गिरजाशंकर की 13 वर्षीय पुत्री मान देवी के रूप में हुई है। मृतका 18 फरवरी को शौच के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी खोजबीन की और रसूलाबाद कोतवाली की असालतगंज चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
11 दिन बाद सोशल मीडिया से हुई पहचान
21 फरवरी को औरंगाबाद परजनी मार्ग पर अनंतपुर गांव के जंगल में एक महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मृतका की उम्र करीब 20 वर्ष आंकी थी। हालांकि, 11 दिन बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतका की तस्वीर साझा की, जिसके आधार पर परिजनों ने उसकी पहचान मान देवी के रूप में की। इस देरी को लेकर परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
परिवार ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
मान देवी के पिता गिरजाशंकर ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर सक्रिय होती तो शायद उनकी बेटी की जान बच सकती थी। मृतका के चचेरे भाई नीरज ने एक महिला समेत चार-पांच लोगों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शुरू की गहन जांच
मंगलपुर थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि मृतका की पहचान हो चुकी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि किशोरी की मौत के पीछे की असल वजह क्या थी और इसमें किन लोगों का हाथ हो सकता है।
इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग पुलिस से त्वरित न्याय की मांग कर रहे हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.