कानपुर देहात: कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव के पास जंगल में मिली एक किशोरी की लाश की पहचान हो गई है। मृतका की पहचान असालतगंज चांचे निवासी गिरजाशंकर की 13 वर्षीय पुत्री मान देवी के रूप में हुई है। मृतका 18 फरवरी को शौच के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी खोजबीन की और रसूलाबाद कोतवाली की असालतगंज चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
21 फरवरी को औरंगाबाद परजनी मार्ग पर अनंतपुर गांव के जंगल में एक महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मृतका की उम्र करीब 20 वर्ष आंकी थी। हालांकि, 11 दिन बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतका की तस्वीर साझा की, जिसके आधार पर परिजनों ने उसकी पहचान मान देवी के रूप में की। इस देरी को लेकर परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
मान देवी के पिता गिरजाशंकर ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर सक्रिय होती तो शायद उनकी बेटी की जान बच सकती थी। मृतका के चचेरे भाई नीरज ने एक महिला समेत चार-पांच लोगों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है।
मंगलपुर थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि मृतका की पहचान हो चुकी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि किशोरी की मौत के पीछे की असल वजह क्या थी और इसमें किन लोगों का हाथ हो सकता है।
इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग पुलिस से त्वरित न्याय की मांग कर रहे हैं।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.