बांदाउत्तरप्रदेश
जच्चा-बच्चा केंद्र में सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया
गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा के अंतर्गत जसपुरा कस्बे में स्थित जच्चा-बच्चा केंद्र में सास, बहू-बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जसपुरा/बांदा। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा के अंतर्गत जसपुरा कस्बे में स्थित जच्चा-बच्चा केंद्र में सास, बहू-बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें यूनिसेफ की मदद से आयोजित सम्मेलन में 10 से अधिक परिवारों के सास, बेटा और बहू ने हिस्सा लिया।एएनएम सुनीता साहू ने बताया कि सास, बेटा-बहू सम्मेलन का उद्देश्य सास-बहू और बेटे के मध्य समन्वय और संवाद को उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार पर बेहतर बनाना है।जसपुरा सीएचसी अधीक्षक डा. पवन पटेल ने बताया कि आशा और एएनएम परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहीं हैं।इस मौके पर रुमा,प्राप्ती,मोना सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।