ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वन में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।आम जनता की जरूरतों के साथ ही उनकी समस्याओं के निराकरण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों व स्थानीय स्तर के अधिकारियों की है।इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
यह बात ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने शुक्रवार को मलासा विकासखंड स्थित सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक के दौरान कही।शुक्रवार को मलासा विकासखंड स्थित सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में गत बैठक की कार्यवाही पर विचार विमर्श करते हुए विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।इसके साथ ही शिक्षा,बाल विकास पुष्टाहार,एवं स्वास्थ्य सेवाओं,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,स्वच्छ भारत मिशन,प्रधानमंत्री आवास योजना,कन्या सुमंगला योजना,गोल्डन कार्ड के साथ ही गोवंश आश्रय स्थल सहित केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाएं के सफल क्रियान्वन में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अति महत्वपूर्ण होती है।
आम जनता की जरूरतों के साथ ही उनकी समस्याओं के निराकरण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों व स्थानीय स्तर के अधिकारियों की है।इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी।वहीं इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों की शिकायत पर पंचायत सचिवों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्हे जनता की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण तथा सुचारपूर्ण ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए।खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल ने आवास,पेंशन,कायाकल्प,मनरेगा,राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की।सीडीपीओ समर बहादुर सिंह ने बताया कि विकासखंड के अंतर्गत 158 आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव है।जिनमें से 45 का कार्य अभी तक पूर्ण हो चुका है।शेष का निर्माण कार्य भी समय रहते पूर्ण कर लिया जाएगा।
वहीं बैठक के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी का मुद्दा उठा।जिसके संबंध में ब्लॉक प्रमुख ने सीडीपीओ को निर्देशित किया।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को शीघ्र ही एक्स रे की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।बारिश के मौसम में बीमारियों का खतरा अथाधिक बढ़ जाता है।इसको देखते हुए डेंगू की जांच शुरू की गई है।साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने आस पास साफ सफाई का विषय ध्यान रखें तथा कहीं पर भी पानी एकत्र न होने दें।इस दौरान अगर कही भी बीमारी फैलने की सूचना मिलती है तो इस संबंध में उन्हे त्वरित अवगत कराएं।ताकि समय रहते बीमारी पर नियंत्रण किया जा सके।डीसी मनरेगा प्रेमचंद्र त्रिपाठी द्वारा मौजूद लोगों को मनरेगा से संबंधित जानकारी दी गई।कार्यक्रम का संचालन लेखाकार राजेश मिश्रा ने किया।
इस मौके पर एडीओ आईएसबी मूलचंद्र,एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा, जे ई आर ई डी आर के दुबे,पशु चिकित्साधिकारी डॉ आलोक सचान,पंचायत सचिव सोनू पटेल,प्राची सचान,धीरू यादव,बोस्की शर्मा, मो जावेद ,शैलेंद्र,प्रधान संघ अध्यक्ष हरजीत सिंह यादव,ग्राम प्रधान चंद्रशेखर द्विवेदी,विनोद सिंह नायक,दीपक,धीरज सचान,शिवपाल,देवप्रकाश पांडेय, मो नफीस,सल्लू पहलवान,रामू संखवार,महमूद हसन,सत्यम सिंह चौहान,अखिलेश सिंह,त्रिलोकी नाथ, जीतेंद्र कुमार,जगदीश,कुंवर सिंह,शानू सिंह,दिलीप शंकर दिवाकर, इंत्याज अहमद सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.