जनता इंटर कालेज बाढ़ापुर में संपन्न हुआ बी एड के छात्रों का क्रियात्मक प्रशिक्षण
अकबरपुर नगर के जनता इण्टर कॉलेज बाढ़ापुर में अकबरपुर महाविद्यालय के बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने क्रियात्मक-शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में जनता इंटर कॉलेज बाढ़ापुर के प्रधानाचार्य डॉ. योगेश कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षण हेतु दिशा-निर्देश दिए तथा बताया कि शिक्षण व्यवसाय सबसे सम्मानित व्यवसाय है
- विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर योगेश कुमार मिश्र ने दिये सफलता के मंत्र
अमन यात्रा ब्यूरो। अकबरपुर नगर के जनता इण्टर कॉलेज बाढ़ापुर में अकबरपुर महाविद्यालय के बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने क्रियात्मक-शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में जनता इंटर कॉलेज बाढ़ापुर के प्रधानाचार्य डॉ. योगेश कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षण हेतु दिशा-निर्देश दिए तथा बताया कि शिक्षण व्यवसाय सबसे सम्मानित व्यवसाय है तथा शिक्षक अच्छे नागरिक तैयार करके समाज को सही दिशा देने का कार्य करता है। हमें परंपरागत शिक्षण से हटकर नवाचारी विधियों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने गतिविधि द्वारा शिक्षण करके दिखाया।
अपने व्याख्यान के बाद उन्होंने बताया कि अकबरपुर महाविद्यालय के साथ उनका सफल एमओयू चल रहा है जिसके चलते दोनों विद्यालयों में आपसी सहयोग के फलस्वरुप पठन-पाठन के माहौल में वृद्धि हुई है। इसी दौरान प्रशिक्षणार्थी मोहम्मद तालिब व शिवेंद्र कुमार ने अपने अनुभवों को साझा किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कक्षा 10 की छात्रा नेहा एवं कक्षा 7 के छात्र शैलेंद्र को पुरस्कार स्वरूप शैक्षिक नोट्स प्रदान किये। तत्पश्चात् जनता इण्टर कॉलेज बाढ़ापुर के विद्यार्थियों रचना एवं अनोखा गौतम आदि ने अपने विचारों को व्यक्त किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं प्रशिक्षणार्थीभावुक हो गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रभारी एवं बी.एड. विभाग की सहायक आचार्य डॉ. सीता त्रिपाठी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन समालोचनात्मक शिक्षण-मूल्यांकन किया तथा विद्यार्थियों को शिक्षण संबंधी कर्मियों से अवगत कराया। बी.एड. विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अभिनव सिंह, डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. रक्षा गुप्ता के अलावा सुनील मिश्रा ने उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
जनता इंटर कॉलेज बाढ़ापुर के शिक्षकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन अपने अनुभवों को साझा किया तथा प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में अच्छा शिक्षक बनने की सलाह दी।