पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के जनता औद्योगिक इंटर कॉलेज गुढ़ा शेरपुर व पंचायत सचिवालय में रविवार को गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे जालौन गरौठा लोकसभा सीट से चुने गए सांसद नारायणदास अहिरवार व जिलाध्यक्ष कानपुर देहात अरुण कुमार उर्फ बबलू राजा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।प्रबंधक वीरसेन यादव व ग्राम प्रधान गुड्डू यादव ने माल्यार्पण कर तथा अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।वहीं पंचायत सचिवालय में खंड विकास अधिकारी संजू सिंह व ग्राम प्रधान गुड्डू यादव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर झंडारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान गुड्डू यादव ने गरीबों व असहायों को ठंड से बचाव हेतु करीब 100 बुजुर्ग महिलाओं,पुरुषों को कम्बल वितरित किए।
कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।खंड विकास अधिकारी संजू सिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान की बदौलत आज हमें समानता का अधिकार मिला है।परिणामस्वरूप आज हम सब एक साथ खड़े होकर शिक्षा का समान अवसर प्राप्त कर रहे हैं।सांसद नारायणदास अहिरवार ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उन्हें सांसद चुने जाने में अहम भूमिका निभाई है।उन्होंने स्कूल के विकास के लिए अपनी सांसद निधि से 500000 रुपया देने की भी घोषणा की।वहीं इस दौरान सांसद ने ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों के लिए ग्राम प्रधान गुड्डू यादव की पीठ थपथपाई।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष वीरसेन यादव,ठाकुर प्रसाद,विधानसभा अध्यक्ष राघव अग्निहोत्री,जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर राम अवतार यादव,शेखू खान,विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह,प्रधान दीपेंद्र सिंह,निर्भय सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…
This website uses cookies.