कानपुर देहात

जनपद कानपुर देहात ने विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में रचा इतिहास

जिलाधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन के निर्देशन, सीडीओ सौम्या पाड्डेय के मार्गदर्शन, डीआईओएस अरबिन्द द्विवेदी के कुशल प्रबंधन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के सक्रिय सहयोग एवं जिला विज्ञान क्लब के अथक प्रयास से माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद स्तर से राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य स्तरीय (पश्चिमी उ0प्र0) आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए एमआईईटी मेरठ भेजा गया था।

अकबरपुर/ 4 दिसंबर। जिलाधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन के निर्देशन, सीडीओ सौम्या पाड्डेय के मार्गदर्शन, डीआईओएस अरबिन्द द्विवेदी के कुशल प्रबंधन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के सक्रिय सहयोग एवं जिला विज्ञान क्लब के अथक प्रयास से माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद स्तर से राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य स्तरीय (पश्चिमी उ0प्र0) आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए एमआईईटी मेरठ भेजा गया था। जनपद द्वारा भेजी गई चार छात्राओं में से ब्राइट एंजेल्स एजुकेशन सेंटर अकबरपुर की छात्रा श्रेया गुप्ता ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग के लिए अपना नाम दर्ज कराकर जनपद कानपुर देहात को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में कामयाबी हासिल की है।

उक्त उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब कानपुर देहात धर्मेश द्विवेदी ने बताया कि ३०वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपद स्तरीय आयोजन 12 नवंबर को भुगनियापुर के पं० चंद्रिका प्रसाद इंटर कॉलेज में हुआ था जिसमें संपूर्ण जनपद के लगभग 200 बालक/ बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था। उक्त जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा चार उत्कृष्ट प्रोजेक्ट/ शोध पत्र बनाने वाले विद्यार्थियों को चयनित किया गया था जिन्होंने 1 से 3 दिसंबर तक मेरठ में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन में प्रतिभाग किया। प्रतिभाग कराने हेतु इन विद्यार्थियों के साथ रीजनल कोऑर्डिनेटर डॉ. विकास मिश्रा, ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेंटर की प्रधानाचार्य पुष्पांजलि महाकुड, शिक्षक सुभाष गुप्ता गए थे।

प्रदेश स्तर पर समस्त जनपदों से आए प्रतिभागियों में से 21 प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु किया गया। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर में चयन हेतु कठिन परीक्षाओं से गुजरना पड़ा जिसमें प्रोजेक्ट का समयवद्ध प्रस्तुतीकरण, निर्णायक मंडल की गहन पूछताछ, प्रदत्त संकलन विवरण, समस्या के कारण एवं समाधान, प्रोजेक्ट की सामाजिक उपादेयता एवं लॉग बुक निर्माण आदि पक्ष शामिल थे। निर्णायक मंडल में विश्वविद्यालय के विज्ञान विषय के प्रोफेसर, तकनीकी विशेषज्ञ, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद शामिल थे। गहन परीक्षण एवं मूल्यांकन के पश्चात उक्त विद्यार्थियों को चयनित कर कार्यक्रम के समापन सत्र में उनके नामों की घोषणा की गई।

इसी दौरान राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस को सफल बनाने हेतु विभिन्न स्तरों पर सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय स्तर, जनपद स्तर, मंडल स्तर एवं राज्य स्तर पर किए गए कार्यों की समीक्षा के उपरांत समिति ने विभिन्न शिक्षकों का चयन किया तथा उनको *श्रेष्ठ विज्ञान संचारक सम्मान* दिया, जिसमें कानपुर मंडल ने चार में से तीन श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त कर एक कीर्तिमान बनाया। राज्य स्तर पर अकबरपुर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विकास मिश्रा, मंडल स्तर पर कानपुर के शिक्षक राहुल माथुर, विद्यालय स्तर पर ब्राइट एंजेल्स एजुकेशन सेंटर अकबरपुर की प्रधानाचार्य पुष्पांजलि महाकुड को मंच पर अतिथियों द्वारा श्रेष्ठ विज्ञान संचारक सम्मान से सम्मानित किया गया। जनपद स्तर पर फिरोजाबाद के शिक्षक को यह सम्मान मिला।

भारत सरकार की संस्था राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का यह कार्यक्रम लखनऊ की नोडल एजेंसी इस्काॅस द्वारा आयोजित किया गया था।

कानपुर देहात जनपद की विज्ञान के क्षेत्र में इस उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेंटर के निदेशक डॉ. बलबीर सिंह, अकबरपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसी पांडेय, रामस्वरूप ग्रामोद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुखरायां के प्राचार्य डॉ. मुकेश चन्द्र द्विवेदी, जगबीर सिंह, अमरजीत गुप्ता, डॉ रविंद्र चतुर्वेदी आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

कानपुर देहात में आज ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात 20 वर्षीय युवक की…

5 hours ago

कानपुर देहात में दिनदहाड़े किशोर का अपहरण,फैली सनसनी

कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र के कोरौवा गांव में एक घटना सामने आई है।यहां…

5 hours ago

कानपुर देहात: RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, DM ने दिए सख्त निर्देश

  कानपुर देहात - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा…

6 hours ago

किशोरपुर में ‘डिजिटल क्रांति’: जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन ने खोला अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब

कानपुर देहात : जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन और किशोरपुर के निवासी सुशील सचान व अकबाल…

1 day ago

कानपुर सेंट्रल पर बिछुड़ी अनुष्का, नौ दिन बाद पिता-भाई से मिलकर मुस्कुराया परिवार

कानपुर: देवरिया जनपद की 14 वर्षीय अनुष्का सिंह के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पानी…

1 day ago

यूपी रोडवेज कानपुर में महिला संविदा परिचालकों की भर्ती, 25 जुलाई को रोजगार मेला

कानपुर नगर: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC), कानपुर क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा…

1 day ago

This website uses cookies.